नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) को रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी.
सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के संबंध में रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती (एक सेना के दिग्गज) के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया था.