रिलायंस-डिज़्नी के मर्जर से नेटफ्लिक्स और अमेजन को मिलेगी कड़ी टक्कर, कस्टमर को मिल सकते हैं सस्ते प्लान

    इस मर्जर के बाद यह कंपनी अब देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बन जाएगी. अब इसके पास 120 चैनल और 2 OTT प्लेटफॉर्म होंगे. अब एडवर्टाइजमेंट मार्केट में नई कंपनी की हिस्सेदारी 40% होगी.

    रिलायंस-डिज़्नी के मर्जर से नेटफ्लिक्स और अमेजन को मिलेगी कड़ी टक्कर, कस्टमर को मिल सकते हैं सस्ते प्लान
    रिलायंस की वायाकॉम 18 और डिज़्नी हॉटस्टार कंपनी का लोगो, प्रतीकात्मक तस्वीर.

    नई दिल्ली : रिलायंस-डिज्नी मर्जर (विलय) के बाद नेटफ्लिक्स और अमेजन दोनों को कड़ी टक्कर मिल सकती है. इस कॉम्पिटिशन से यूजर्स को बड़ा फायदा होगा. उन्हें नई कंपनी सस्ते प्लान दे सकती है, जिसके साथ नेटफ्लिक्स और बाकी कंपनियों को भी अपने प्लान सस्ते करने पड़ सकते हैं. 

    इसके साथ ही अब 120 चैनल और 2 OTT प्लेटफॉर्म्स साथ आ जाएंगे, इसके बाद अब यह देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क वाली कंपनी बन जाएगी. इसके बाद ऐडवर्टाइजमेंट मार्केट में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगी. इसे कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंजूरी दे दी है. 

    अब डिज़्नी हॉटस्टार के 80 चैनल और रिलायंस वायाकॉम18 (Viacom18) के 40 चैनल एक साथ जुड़ जाएंगे, जो मिलाकर 120 चैनल होंगे. हालांकि कुछ चैनल बंद भी करने की बात कही जा रही है. इनका दो OTT ऐप डिज़्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा हैं. इस मर्जर के बाद दावा है कि नई कंपनी 2 लाख घंटे का डिजिटल कंटेंट दर्शकों को उपलब्ध कराएगी.

    वायाकॉम 18 के पास BCCI मैनेज्ड क्रिकेट मैचों का राइट्स भी ले रखा है. डिज्नी स्टार के पास 2027 तक IPL मैच दिखाने के राइट हैं. जबकि रिलायंस के OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर IPL क्रिकेट मैच दिखाने के राइट हैं.

    गौरतलब है कि इस डील में रिलायंस के न्यूज चैनलों को शामिल नहीं किया जाएग, क्योंकि वे नेटवर्क 18 ग्रुप में आते हैं. इस नये जॉइंट वेंचर को 30,000 से अधिक डिज्नी कंटेंट एसेट के लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी फिल्मों और प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूशन के एक्सक्लूसिव राइट भी दिए जाएंगे.

    यह भी पढे़ं : एक समय लोग हमारी सांस्कृतिक विविधता देखकर दंग रह जाते थे, अब फिनटेक विविधता को देखकर : PM Modi

    CCI प्रमुख केके शर्मा ने कही ये बात, यहां से भी लेनी होगी मंजूरी

    CCI में विलय के पूर्व प्रमुख के.के शर्मा ने कहा, "अगर यह डील पूरी हो जाती है, तो यह 'ब्रॉडकास्टिंग मार्केट में बिग फिश' होगी, जिसका 'क्रिकेट ऐडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू पर एकाधिकार' होगा. इसके 6 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. डील पूरी करने के लिए इसे इंडियन कंपनीज ट्रिब्यूनल की मंजूरी भी लेनी होगी.

    कंपनी का दावा- अब बाजार में टॉप पर बने रहने में मदद मिलेगी

    वॉल्ट डिज़्नी के सीईओ बॉब ईगर ने हाल ही में कहा था कि मार्केट में बड़ा कॉम्पिटिशन है. इस मर्जर बाजार में टॉप पर बने रह पाएंगे क्योंकि हमारा कस्टमर बेस सबसे बड़ा हो जाएगा. डिज़्नी हॉटस्टार के जहां 3.6 करोड़ कस्मटर होंगे तो वहीं रिलायंस के 1.5 करोड़. ये सभी पेइंग हैं. यानि कि अब कुल इनके 5.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो जाएंगे.

    दोनों के इस पार्टनरशिप से बिजनेस के लिहाज से बड़ा फायदा होगा. रिलायंस को लगभग 28 अरब डॉलर यानी, करीब 2.3 लाख करोड़ का फायदा होगा. यह अब नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसी कंपनियों को टक्कर दे सकेगी.

    नेटफ्लिक्स और अमेजन के मुकाबले सस्ता प्लान ला सकती है कंपनी

    भारत का एंटरटेनमेंट बाजार बहुत बड़ा है. यही वजह है अमेरिका की नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसी कंपनियों ने भारत के स्ट्रीमिंग बाजार में कदम रखा. इन दोनों कंपनियों को डिज्नी और रिलायंस ओटीटी प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिल रही है. नई कंपनी का बेस बढ़ने से वह नया और सस्ता प्लान ला सकेगी. लिहाजा दर्शकों को फायदा मिलेगा. दोनों के दर्शक सस्ते प्लान का फायदा पा सकते हैं.

    एडवर्टाइजमेंट मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी हो जाएगी

    नई कंपनी के पास एडवर्टाइजमेंट मार्केट के 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा हो जाएगा. क्रिकेट से मिलने एड पर एक तरह दोनों को वर्चस्व या एकाधिकार हो जाएगा. इसके अलावा टेनिस, मोटो जीपी, इंग्लिश प्रीमियर लीग को ब्रॉडकास्ट का राइट होगा.

    कितने में हुई डील, नई कंपनी का मुखिया कौन होगा

    दोनों कंपनियों की यह डील 8.5 बिलियन डॉलर यानि लगभग 71 हजार करोड़ की है. इस मर्जर के बाद रिलांयस की हिस्सेदारी 63.16 फीसदी तो डिज़्नी की 36.84 प्रतिशत होगी. यानि की रिलायंस ज्यादा फायदे में होने वाली है. इस नई कंपनी की चेयरपर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी होंगी. 

    यह भी पढे़ं : 'आतंक और हिंसा की साजिश', NIA ने नक्सल भर्ती मामले में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, UP में मारे छापे

    भारत