Rajnath singh in punjab
लोकसभा चुनाव 2024 मतदान के आखिरी चरण की तारीख नजदीग आ रही है. वैसे-वैसे सियासी गलियारों में जुबानी जंग काफी तेज होती जा रही है. पक्ष से लेकर विपक्षी नेता एक दूसरे के उपर जुबानी हमला करते हुए नजर आरहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
यह टैगलाइन आप पर फिट
पंजाब में मंगलवार को आनंदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कहा कि "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको आप ने ठगा नहीं" बीजेपी नेता ने कहा यह टैगलाइन आम आदमी पार्टी पर एक दम फिट बैठती है. दरअसल पंजाब के आनंदपुर में राजनाथ सिंह भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनता संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान रैली में उन्होंने AAP पर जमकर निशाना साधा है.
हर गली बेची है शराब
जनसभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी नेता बोले कि आप पार्टी ने दिल्ली के अंदर हर गलियों में शराब को बेचा है. चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आप ने 'रंगीला' पंजाब बनाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने 'कंगला' पंजाब बना दिया. उन्होंने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर उनके आवास पर कथित हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी हमला बोला और महिलाओं के सम्मान को लेकर आप की मंशा पर सवाल उठाया.
अपने वादे नहीं पूरा करती आप
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम आवास का जीर्णोद्धार 'शीशमहल' की तरह किया गया है। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के घर पर पीटा गया. इसी दौरान उन्होंने कहा की भाजपा पार्टी अगले पांच वर्षों में भाजपा संसद और सभी राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिनिधित्व लागू करेगी.
आखिरी चरण में चुनाव
पंजाब में आपको बता दें कि 1 जून को आखिरी चरण के तहत सभी सीटों पर मतदान होने वाला है. ऐसे में बीजेपी पार्टी अपनी जीत को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. साथ ही लगातार रैलियां और चुनावी प्रचार प्रसार करती हुई नजर आ रही है.