वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के आखिरी चरण की वोटिंग बची है. इस फेज में यूपी के वाराणसी (Varanasi) सीट पर भी मतदान होना है. इसी लिए यहां पर सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी सांसद प्रत्याशी हैं, जिसने इस सीट को चर्चाओं के केंद्र में ला दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां पर एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव जीतता है तो 5 जून के बाद गरीब महिलाओं के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
जनसभा संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हम भारत के गरीबों के बैंक खातों में लाखों करोड़ रुपये जमा करने जा रहे हैं. महालक्ष्मी योजना के तहत देश के गरीबों की एक सूची तैयार की जाएगी. हर गरीब परिवार से एक महिला का नाम चयनित होगा. 5 जुलाई को देश की करोड़ों गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे. यह सिलसिला जुलाई से अगस्त से सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और इसी तरह जारी रहेगा.”
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के खत्म होने पर कन्याकुमारी जाएंगे PM Modi, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगाएंगे ध्यान
PM Modi पर उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी पर उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा, "बाकी सभी लोग जैविक हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी जी जैविक नहीं हैं. उन्हें उनके 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है, लेकिन 'परमात्मा' ने उन्हें किसानों, मजदूरों और गरीबों की मदद करने के लिए नहीं भेजा है. अगर 'परमात्मा' ने ऐसा किया होता तो उन्हें भेजा होगा तो उन्होंने (परमात्मा) उनसे गरीबों और किसानों की मदद करने के लिए कहा होगा, ये कैसे 'परमात्मा' हैं?”
संविधान को लेकर सत्ताधारी पार्टी को घेरा
कांग्रेस नेता ने संविधान को लेकर कहा, "नरेंद्र मोदी और उनके नेताओं ने बाबा साहेब के संविधान पर खुलेआम हमला किया है. बीजेपी के लोग कहते हैं कि अगर वे जीत गए तो संविधान को नष्ट कर देंगे. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं- यह आपके जीवन की सबसे बड़ी गलती है. दुनिया की कोई भी ताकत हमारे संविधान को नष्ट नहीं कर सकती. हम इसकी रक्षा करना जारी रखेंगे.''
अग्निवीर योजना पर ये कहा
अग्निवीर योजना को लेकर बोलते हुए वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा, "वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिक दो तरह के होंगे. एक, सामान्य जवान या अधिकारी जिनके परिवार को पेंशन, दर्जा और अन्य सभी सुविधाएं मिलेंगी. दूसरा, एक गरीब परिवार का बेटा जिसका नाम अग्निवीर है; इस अग्निवीर को न तो 'शहीद' का दर्जा मिलेगा और न ही कोई पेंशन या कोई अन्य सुविधा. अगर INDIA सत्ता में आया तो पीएम मोदी की योजना अग्निपथ योजना को कूड़ेदान में फेंक देगा पीएम मोदी की योजना”
यह भी पढ़ें- ‘अगर डबल इंजन की सरकार बनी तो 5 साल में देश का नंबर एक राज्य बनेगा ओडिशा’ – अमित शाह