राहुल गांधी को हो गया मोदी फोबिया, PM Modi को देखते ही हो जाते हैं परेशानः केशव प्रसाद मौर्य

    Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परमात्मा वाले बयान को लेकर उनपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मोदी फोबिया हो गया है.

    राहुल गांधी को हो गया मोदी फोबिया, PM Modi को देखते ही हो जाते हैं परेशानः केशव प्रसाद मौर्य
    उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर साधा निशाना- फाइल फोटोः एएनआई

    Lok Sabha Elections 2024

    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके द्वारा की गई प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मोदी फोबिया हो गया है. दरअसल राहुल गांधी ने जनसभा में पीएम पर परमात्मा शब्द को लेकर टिप्पणी की थी.

    राहुल गांधी को मोदी फोबिया हो गया है

    राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को मोदी फोबिया हो गया है, वे दिन-रात प्रधानमंत्री मोदी को देखते हैं. मोदी नाम से ही वे सभी परेशान हो जाते हैं. उनके पास कोई ताकत नहीं है और यह कभी उनके पास वापस नहीं आएगी. दोनों राजकुमारों को यह बात पता है. सपा-कांग्रेस गठबंधन शून्य पर आउट हो रहा है.

    राहुल गांधी ने दिया था बयान

    दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "भगवान द्वारा भेजे गए" टिप्पणी पर उनका मजाक उड़ाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को उनके "परमात्मा" ने उद्योगपतियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है, न कि गरीबों की. यह तब हुआ जब पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें (पीएम को) "परमात्मा ने" भेजा है.

    "बाकी सभी लोग जैविक हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी जी जैविक नहीं हैं. मोदी जी ऊपर से तपक कर आए हैं. उनको परमात्मा ने हिंदुस्तान भेजा है. उन्हें उनके 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद करने के लिए भेजा है, लेकिन 'परमात्मा' ने उन्हें किसानों, मजदूरों और गरीबों की मदद करने के लिए नहीं भेजा है. अगर 'परमात्मा' ने उन्हें भेजा होता तो वे (परमात्मा) उनसे गरीबों और किसानों की मदद करने के लिए कहते. ये कैसे 'परमात्मा' हैं? ये नरेंद्र मोदी जी वाले 'परमात्मा' हैं.

    यह भी पढ़े: जनसभा में कांपे CM नवीन पटनायक के हाथ, BJP ने उठा दिया वीके पांडियन पर ओडिशा के भविष्य पर नियंत्रण करने का सवाल

     

    भारत