Lok Sabha Elections 2024
लोकसभा चुनाव 2024 आखिरी चरण का इंतजार और सभी पार्टियों को रहेगा नतीजों का इंतजार. बहरहाल सभी राजनीतिक दल इस समय आखिरी चरण को लेकर अपनी पूरी ताकत और मेहनत झोंकने में जुटे हुए है. तमाम पक्ष और विपक्षी दल जनता को साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं ओडिशा में जीत को लेकर BJD और BJD के बीच आपसी तनातनी अभी भी जारी है. बीजेपी दावा करती है कि ओडिशा में इस बार उनकी सरकार बनने वाली है, तो वहीं बीजेडी का कहना है कि उनकी छवी अभी भी बरकार है. इसलिए इस बार भी उनकी सरकार बनी रहेगी. इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसपर सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं होती हुई नजर आ रही है.
जिसे छिपाना चाहते थे उसपर ही नजर डलवा बैठे
दरअसल ओडिशा में एक जनसभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जनता को संबोधित कर रहे थे. ठीक उसीस दौरान बीजू जनता दल के नेता वीके पंडियन ने कुछ ऐसा किया जिसे वह सबकी नजरों से छिपाना चाहते थे. लेकिन जनता में से किसी की नजर उस पर पड़ी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रही है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सभा को संबोधित करने के दौरान काफी तेजी हाथ कांपने लगे. इसी दौरान पार्टी नेता वीके पांडियन ने मुख्यमंत्री के हाथ को छिपाना चाहा. लेकिन किसी ने इसे देख लिया. अब बीजेपी सरकार इस मामले को लेकर पांडियन पर निशाना साध रही है.
असम मुख्यमंत्री ने किया वार
इस मामले में असम के मुख्यंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सोशलम मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साथा करते हुए लिखा कि यह बेहद व्यथित करने वाला वीडियो है. वीके पांडियन ने नवीन बाबू के हाथों की गतिविधियों को भी नियंत्रित किया. मैं यह कल्पना करके कांप उठता हूं कि तमिलनाडु का एक सेवानिवृत्त पूर्व नौकरशाह वर्तमान में ओडिशा के भविष्य पर किस स्तर का नियंत्रण कर रहा है. उन्होंने बीजेद नेता के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि नवीन पटनायक को पांडियन भ्रमित कर रहे हैं.
एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पांडियन जी नवीन बाबू के हाथ का नियंत्रण कर रहे हैं। यह हाथ सिर्फ़ एक मुख्यमंत्री का नहीं, ओडिशा की पूरी जनता का है।#OdishaCampaign2024 pic.twitter.com/XreWUMw78m
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 28, 2024
अमित मालविया ने साधा निशाना
नवीन पटनायक जी का मुख्यमंत्री के रूप में एक यादगार कार्यकाल था. लेकिन अब वह अस्वस्थ हैं. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें दिखावा बनाए रखने के लए कैसे प्रेरित किया जा रहा है. ओडिशा को इसका एहसास है. अनुभवी राजनेता और बीजद को एक सम्मानजनक विदाई, ये चुनाव एक उचित श्रद्धांजलि होगी.'
Naveen Patnaik ji has had a memorable tenure as Chief Minister. But now he is indisposed. It is however unfortunate how he is being pushed to keep up a facade. Odisha realises it.
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) May 28, 2024
A graceful farewell to the veteran politician and BJD, in these elections, would be a befitting… pic.twitter.com/oVYgHkGCB9
CM ने दी प्रतिक्रिया
अब इस मामले पर ओडिशा के सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बीजेपी मेरे हाथों पर चर्चा कर रही है. लेकिन यह काम नहीं करने वाला है. उन्होंने कहा कि यह महज ध्यान भटकाने वाला कदम है.
यह भी पढ़े: ‘बरकरार रहेगी मेरी प्रतिष्ठा’, BJP की ओडिशा में जीत के दावे पर CM नवीन पटनायक का पलटवार