आज कांग्रेस में शामिल होंगे पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया- हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरेंगे

    महिला पहलवान विनेश फोगाट के हरियाणा के जींद के जुलाना या दादरी से मैदान में उतरने की संभावना है और वह 11 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं.

    आज कांग्रेस में शामिल होंगे पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया- हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरेंगे
    दिल्ली में 4 सितंबर को राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, फाइल फोटो.

    नई दिल्ली : पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें समाप्त हो गई हैं. दोनों पहलवान आज कांग्रेस में शामिल होंगे और हरियाणा चुनाव 2024 के लिए मैदान में उतर सकते हैं. हरियाणा चुनाव की तैयारी जुटी कांग्रेस को इससे अहम फायदा मिल सकता है.  

    दोनों पहलवानों ने दो दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी, तभी से इस तरह की अटकलें और तेज हो गई थीं. कांग्रेस दिल्ली में अपनी पार्टी कार्यालय इसको लेकर कार्यक्रम बनाया है और प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. साथ ही कुछ और नेताओं के पार्टी में शामिल होने की संभावना है.

    यह भी पढे़ं : 'बेटी कहता था और रेप करता था, मुझसे बच्चा भी चाहता था', जानें तमिल अभिनेत्री ने क्या-क्या किए खुलासे

    विनेश कांग्रेस ज्वाइन कर चुनाव भी लड़ सकती हैं

    महिला ओलंपियन पहलवान के कांग्रेस शामिल होने के बाद उनके हरियाणा चुनाव लड़ने की संभावना है. खबरों के मुताबिक विनेश जींद के जुलाना या दादरी से मैदान में उतर सकती हैं और वह 11 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं. वहीं, बजरंग पूनिया विनेश के लिए प्रचार करेंगे. वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस में ऑफिशियली शामिल होंगे.

    हरियाणा में चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे.  

    बजरंग पूनिया इसलिए नहीं लड़ेंगे चुनाव

    वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया के चुनाव न लड़ने की वजह उनकी मनचाही सीट न मिलना बताई जा रही है. वह झज्जर के बादली सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने वहां पहले से ही कुलदीप वत्स को उम्मीदवार बनाना का मन बना लिया है, लिहाजा उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

    पूर्व बीजेपी सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई बृजभूषण शरण सिंह ने इस कदम को लेकर इन पहलवानों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए थे तभी मैंने कहा था कि ये हरियाणा कांग्रेस नेताओं की साजिश है. इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं. अब और इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, देश जान गया. 

    वहीं दो दिन पहले यानि 4 सितंबर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दोनों पहलवान पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे. लेकिन इस दौरान किसी तरह की चर्चा बाहर नहीं आई. इन पहलवानों ने भी इस पर चुप्पी साधे रखी. 

    यह भी पढ़ें : 'म्यूकोसाइटिस' का शिकार हुईं हिना खान, खाने-पीने में हो रही परेशानी, फैंस कर रहे जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

    भारत