Hina Khan Diagnosed Mucositis: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों गंभीर ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का सामना कर रही हैं. लेकिन बावजूद इसके वह अपने फैंस के सामने मुस्कुराते और हिम्मत दिखाते हुए नजर आती हैं. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. हालही में उन्होंने एक नया अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कीमो थेरेपी के चलते खाना-पीना नहीं खा पा रहीं. ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ अभिनेत्री एक अन्य बीमारी का शिकार हो गई हैं. जिसके चलते इस समस्या का सामना उन्हें करना पड़ रहा है.
म्यूकोसाइटिस की शिकार हुईं हिना खान
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि कीमो थेरेपी के साइड इफेक्ट्स का उन्हें सामना करना पड़ रहा है. इन साइड इफेक्ट के कारण अभिनेत्री म्यूकोसाइटिस नामक बिमारी का शिकार हो गईं. जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. एक्ट्रेस ने अपने फैंस से इस बीमारी के इलाज की भी सलाह ली.
डॉक्टरों की सलाह को कर रही हूं फॉलो
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए कहा कि “कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है. हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हूं. अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई यूजफुल रेमिडी जानता है तो प्लीज सजेस्ट करें. यह वास्तव में मुश्किल है जब आप खा नहीं सकते. इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी.”
फैंस ने दी दुआएं
अपने फैंस से एक्ट्रेस ने दुआओं की मांग करते हुए इस बीमारी का सजेशन भी मांगा उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि “प्लीज सजेस्ट करें. दुआ करें.” वहीं एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद तमाम फैंस सुझाव भी दे रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. कुछ फैंस ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. एक ने सलाह दी की ट्रीटमेंट करवाएं, एक बुरी सलाह से हालात बिगड़ सकते हैं."
खाने पीने में होती है दिक्कत
एक्ट्रेस जिस बीमारी का शिकार हुई हैं उस बीमारी में मुंह के अंदर सूजन या फिर छाले जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके कारण किसी भी मरीज को खान-पान में काफी दिक्कत होती है. डॉक्टर इस दौरान सॉलिड चीजें खाने से रोकते हैं और तरल पदार्थ ही लेने की सलाह देते हैं.
यह भी पढ़े: वायरल वीडियो देख नेटिजन्स करने लगे सलमान खान पर प्यार की बारिश, बोले- एक ही दिल कितनी बार जीतोगे भाईजान