नई दिल्ली : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में न्यायमूर्ति हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अभिनेत्रियों यौन शोषण को लेकर खुलकर सामने आ गई हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी अभिनेत्रियों के यौन शोषण के आरोप सामने आने लगे हैं.
तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सौम्या ने एक तमिल फिल्म डायरेक्टर पर आरोप लगाया है कि वह उसे अपनी बेटी कहकर रेप करता था. वह उससे एक बच्चा भी चाहता था.
डायरेक्टर ने गुप्तांगों में रॉड डाल दी : सौम्या
इसके अलावा और कई तरह की भयानक मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर ने मनोरंजन के लिए उसके गुप्तांगों मे रॉड डाल दी.
अभिनेत्री ने आोरप लगाया उसने उन्हें एक 'सेक्स स्लेव' के रूप में तैयार किया. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बात कही. उन्होंने कहा कि वह पहले उसकी पहचान छुपाना चाहती थीं
यह भी पढे़ं : Haryana Assembly Election: BJP उम्मीदवार अनिल विज ने कहा- लोगों का विश्वास जीतने के लिए और काम करूंगा
अपनी बेटी कहता था, यौन शोषण करता था
सौम्या ने आरोप लगाया कि डायरेक्टर उन्हें अपनी बेटी कहता था. तब वह 18 साल की थीं. वह शादीशुदा था लेकिन उसका उत्पीड़न करता था. वह मुझसे एक बच्चा भी चाहता था.
पुलिस के सामने करेंगी नाम का खुलासा
तमिल अभिनेत्री ने कहा कि वह केरल सरकार द्वारा बनाई गई विशेष कमेटी के समक्ष उसके नाम का खुलासा करेंगी. यह कमेटी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए बनाई गई है.
उन्होंने कहा कि डॉयरेक्टर से पहली बार मिलने के बाद ही उसे भांप गई थीं. मैंने अपने परिवार को इसके साथ काम न करने को लेकर बताया था, लेकिन डायरेक्टर ने मेरे पिता से कहा कि वह मेरे स्क्रीन टेस्ट पर काफी पैसा खर्च कर चुका है.
कहा- मुझे एक्टर रेवती से प्यार हो गया था
वह बच्ची थीं, 18 साल की उम्र में वह ज्यादा कुछ नहीं समझती थीं. उन्होंने बताया कि उनका परिवार फिल्मों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता था. वह कॉलेज टाइम से ही थिएटर करती थीं, जहां से उन्हें तमिल फिल्म में काम का मौका मिला. इस इंटरव्यू में अभिनेत्री सौम्या ने बताया कि उन्हें अभिनेता रेवती से प्यार हो गया था. इसलिए उन्होंने इस डायरेक्टर दंपति को स्क्रीन टेस्ट दिया था.
डायरेक्टर के बेटी खुद रेप उस पर रेप का आरोप लगा चुकी है : सौम्या
तमिल अभिनेत्री ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि उसकी बेटी ने खुद उस पर बलात्कार का आरोप लगाया था और इस दंपति को छोड़ चुकी है, लेकिन इन दोनों का कहना है कि उनकी बेटी झूठा आरोप लगा रही थी. ये लोग मुझे अपने घर ले आए और अचानक ही मेरे साथ अच्छा व्यवहार करने लगे. मुझे अच्छा खाना देते थे और अच्छी बातें बताते थे. वह मानसिक रूप से मुझे तैयार करने में लगे थे. डायरेक्टर ने सब कुछ जानकर रेप का सिलसिला शुरू किया.
कहा- पत्नी घर पर नहीं थी, बेटी कहकर मुझे किस किया
सौम्या ने कहा, 'एक दिन उसकी पत्नी घर पर नहीं थीं. उस शख्स ने मुझे अपनी बेटी कहते हुए किस किया. मैं दंग रह गई थी. मैं ये बात अपने दोस्तों को बताना चाहती थी, लेकिन लगता था कि मैं ही गलत हूं, इसलिए बता नहीं पाई.
वह मुझसे बच्चा चाहता था
इंटरव्यू सौम्या ने कहा कि वह मुझसे बच्चा चाहता था. जबकि वह मुझे बेटी कहता था. उसने मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया.
तमिल अभिनेत्री सौम्या 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में आईं. इनकी तीन फिल्में तीनों हिट रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उसे अपने ऊपर शर्म आती थी. इस भावना से उबरने में 30 लग गए.
यह भी पढे़ं : हरियाणा चुनाव : BJP उम्मीदवार बने लीला राम गुज्जर समेत नेताओं ने CM सैनी को सराहा, बताया साफ दिल वाला