'सड़क पर घसीटे जाने के दौरान पता चला कौन हमारे साथ है'- विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल

    हरियाणा चुनाव से ठीक पहले पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. विनेश ने कहा- वह जिस तरह दिल से कुश्ती लड़ी हैं, वैसे दिल से अपने लोगों के लिए काम करेंगी.

    'सड़क पर घसीटने के दौरान 'एक' को छोड़ सब हमारे साथ थे', विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल
    ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होने के बात बोलते हुए | Photo- @INCIndia के हैंडल से.

    नई दिल्ली : हरियाणा चुनाव 2024 से ठीक पहले राज्य में कुश्ती की दुनिया की दो जानी-मानी हस्तियां पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिए. इसे कांग्रेस के लिए काफी फायदे के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों पहलवान पार्टी के कार्यालय में एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शामिल हुए.

    विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं... कहते हैं न कि बुरे समय में पता लगता है कि अपना कौन है... जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब एक पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार है..."

    दोनों पहलवान पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.

    वहीं दो दिन पहले दोनों पहलवानों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी, इससे पार्टी में शामिल होने की अटकलों को और बल मिला था. हालांकि दोनों पहलवानों ने उस मुलकात पर चुप्पी साध रखी थी.

    यह भी पढे़ं : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में आरक्षण को लेकर RJD की याचिक पर नीतीश सरकार से मांगा जवाब

    हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों पहलवानों को ज्वाइन कराई पार्टी

    दोनों को पार्टी ज्वाइन कराने के दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा, "आज कांग्रेस पार्टी में विनेश फोगाट @Phogat_Vinesh जी और 
    @BajrangPunia जी शामिल होने जा रहे हैं. इन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. मैं आप दोनों का हरियाणा कांग्रेस कमेटी की तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूं. आपको बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

    इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "आज कांग्रेस के लिए एक बड़ा दिन है. यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हम विनेश फोगाट जी और बजरंग पुनिया जी का हमारे कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं."

    अपने लोगों के लिए काम करेंगे, बहनों के साथ हूं : विनेश फोगाट

    विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर कहा, "लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है. अभी कोर्ट में है. हम उस लड़ाई को भी जीतेंगे... आज हमें जो नया प्लेटफॉर्म मिल रहा है, उसके जरिए हम देश की सेवा के लिए काम करेंगे. जिस तरह से हमने दिल से अपना खेल खेला है, उसी तरह से हम अपने लोगों के लिए काम करेंगे. मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं. अगर आपके लिए कोई नहीं होगा, तो मैं वहां रहूंगी, कांग्रेस पार्टी वहां होगी. मैंने यह महसूस किया है, और मैं आपको विश्वास दिला सकती हूं कि हम निश्चित रूप से वहां होंगे."

    कांग्रेस ने हमारे आंसू, दर्द को समझा जब हमें सड़कों पर घसीटा गया : विनेश 

    पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने "उनके दर्द और आंसुओं को समझा" जब पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.

    उन्होंने कहा "सबसे पहले मैं देश की जनता और मीडियाकर्मियों का धन्यवाद करना चाहूंगी, आप सभी ने कुश्ती के हमारे सफर में हमारा साथ दिया है. मैं कांग्रेस पार्टी का भी धन्यवाद करती हूं. कहते हैं न कि बुरे समय में पता लगता है कि अपना कौन है. जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब एक पार्टी को छोड़कर देश की सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. उन्होंने हमारे आंसू महसूस किए, उन्होंने हमारा दर्द महसूस किया. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार है. और मैं वादा करती हूं कि जिस जोश और इच्छा शक्ति के साथ हमने कुश्ती में काम किया है, हम देश के हर नागरिक खासकर महिलाओं के साथ खड़े रहेंगे."

    भगवान ने मुझे देश सेवा का मौका दिया है, नई शुरुआत के लिए खुश हूं : फोगाट

    फोगाट ने विरोध प्रदर्शन के दिनों को याद करते हुए कहा, "कुश्ती में मैंने महिलाओं और युवा लड़कियों को प्रेरित करने की पूरी कोशिश की है. अगर मैं चाहती तो जंतर-मंतर पर कुश्ती छोड़ सकती थी. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए, मैंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेली. हम ट्रायल नहीं देना चाहते, लेकिन हमने ट्रायल दिए. हम ओलंपिक में फाइनल तक भी पहुंचा. दुर्भाग्य से, भगवान कुछ और चाहते थे."

    विनेश ने कहा, "एक बात मुझे यकीन है कि अगर आप सच्ची मेहनत करते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आपको उसी दिशा में नतीजे मिलें. यह कुछ और भी दे सकता है. भगवान ने अब मुझे अपने देश के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. मेरा मानना ​​है कि इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता. मैं इस नई शुरुआत से बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं."

    देश का एक आईटी सेल विनेश के न खेल पाने का जश्न मना रहा था : बजरंग पूनिया

    पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "...आज एक पार्टी का आईटी सेल जो कह रहा है कि हम सिर्फ़ राजनीति करना चाहते थे...हमने सभी महिला बीजेपी सांसदों को पत्र लिखकर हमारे साथ खड़े होने को कहा था, लेकिन वे फिर भी नहीं आईं. हम महिलाओं की आवाज़ उठाने की कीमत चुका रहे हैं, लेकिन अब पता चला कि वह महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के साथ खड़े हैं और बाकी सभी पार्टियां हमारे साथ खड़ी हैं. हम कांग्रेस पार्टी और देश को मज़बूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे...जिस दिन विनेश ने फ़ाइनल के लिए क्वालिफाई किया उस दिन पूरा देश खुश था लेकिन अगले दिन सब दुखी थे. उस समय एक आईटी सेल जश्न मना रहा था..."

    हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे...जिस दिन विनेश ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, उस दिन देश खुश था, लेकिन अगले दिन हर कोई दुखी था. पुनिया ने कहा, "उस समय एक आईटी सेल जश्न मना रहा था."

    खरगे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा

    इससे पहले दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. खरगे ने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, "चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है."

    पूर्व बीजेपी सांसद के खिलाफ पिछले साल प्रदर्शन में शामिल थे दोनों पहलवान

    दोनों शीर्ष पहलवान पिछले साल पूर्व भाजपा सांसद और उस समय के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे.

    यह चीजें तब हो रही हैं जब 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर मतदान होने हैं.  और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

    दोनों पहलवानों ने उत्तर रेलवे में अपनी नौकरी से दिया इस्तीफा 

    इससे पहेल दोनों पहलवानों ने दिन में उत्तर रेलवे में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. पुनिया ने टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीता था, जबकि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं.

    फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद पेरिस ओलंपिक खेलों से अयोग्य घोषित होने के कुछ समय बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा की.

    यह भी पढे़ं : शांति के लिए युद्ध को तैयार रहे भारत, किसी भी हालत में इसे भंग नहीं किया जा सकता : राजनाथ सिंह

    भारत