कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- BJP नेता EVM पर एलन मस्क को तो जवाब दे रहे, लेकिन भारतीयों को नहीं

    पवन खेड़ा ने कहा, "भारतीयों के सामने सभी चुप थे, एलन मस्क के सामने सभी खड़े हो गए, मिलिंद देवड़ा, राजीव चंद्रशेखर सभी खड़े हो गए, किसी भारतीय के संदेह का ये जवाब नहीं देते."

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- BJP नेता EVM पर एलन मस्क को तो जवाब दे रहे, लेकिन भारतीयों को नहीं
    6 मार्च 2024 को असम के गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा | Photo- ANI

    नई दिल्ली : ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनातनी बनी हुई है. सोमवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एलन मस्क के ईवीएम को लेकर दिए बयान पर उनके खिलाफ भाजपा नेताओं की लगातार जारी प्रतिक्रिया पर निशाना साधा है. 

    पवन खेड़ा ने इसको लेकर मौजूदा सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, "भारतीयों के सामने सभी चुप थे, एलन मस्क के सामने सभी खड़े हो गए, मिलिंद देवड़ा, राजीव चंद्रशेखर सभी खड़े हो गए, किसी भारतीय के संदेह का ये जवाब नहीं देते."

    यह भी पढे़ं : राजीव चन्द्रशेखर ने एलोन मस्क को जवाब दिया, कहा, EVM में इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है, हैक नहीं हो सकता

    टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ईवीएम को खत्म करने की बात कही

    गौरतलब है कि एक दिन पहले तकनीकी दुनिया के दिग्गज और SpaceX और सोशल मीडिया एक्स के मालिक एलन मस्क ने ईवीएम को असुरक्षित बताया था और इसे खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिकी चुनावों से इसे हटा दिया जाना चाहिए. इसे हैक किया जा सकता है. उन्होंने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर उतरे राबर्ट एफ. कनेडी जूनियर की एक पोस्ट के जवाब में कही थी. 

    कनेडी ने प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ियों पर सवाल उठाया था. अपने एक्स हैंडल पर की गई एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "एसोसिएट प्रेस के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हुए चुनाव में सैकड़ों गड़बड़ियां मिली हैं. शुक्र है कि वहां एक पेपर ट्रेल था, जिसकी वजह से इन गड़बड़ियों को पकड़ लिया गया, जिसके बाद वोटों की गिनती सही की गई. सोचिए जरा वहां क्या होता होगा जहां, पेपर ट्रेल की व्यवस्था नहीं है."

    कनेडी ने आगे कहा कि हर अमेरिकी को यह जानने का हक है कि उसके हर वोट गिनती ठीक से की गई है और उसके चुनाव में कोई सेंधमारी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा इससे बचने के लिए हमें बैलेट पेपर पर वापस लौटना होगा. 

    https://x.com/elonmusk/status/1801977467218853932

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) को खत्म कर दिया जाना चाहिए. इसे एआई (AI) और इंसानों द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है, हालांकि यह छोटा है, लेकिन फिर भी बहुत ज्यादा है."

    भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने एलन मस्क को गलत ठहराने की कोशिश की

    इसके बाद से राजीव चंद्रशेखर समेत तमाम भाजपा नेता एलन मस्क को सीख दे रहे हैं और उन्हें गलत ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. राजीव चंद्रशेखर, जो कि पिछली मोदी सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने एलन मस्क को ट्यूटोरियल देने की पेशकश की है और कहा, "यह बहुत ही जनरलाइजेशन (सामान्यकीरण) है कि कोई भी सेक्योर डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता, यह बात गलत है."

    बीजेपी नेता चंद्रशेखर ने कहा कि मस्क की चिंताएं उन देशों पर लागू होती हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मानक कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल कर वोटिंग मशीनें बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन किए जाते हैं. यह सुरक्षित हैं और किसी भी मीडिया नेटवर्क से अलग हैं. कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ नहीं, कोई वाई-फाई, इंटरनेट नहीं है. मतलब कि कोई रास्ता नहीं है. फैक्ट्री प्रोग्राम किए गए कंट्रोलर, जिन्हें फिर से प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है."

    उन्होंने मस्क को ट्यूटोरियल देने की बात कहते हुए कहा, "इन ईवीएम को ठीक से डिजाइन और बनाया जा सकता है जैसा कि भारत ने किया है. हमें एक ट्यूटोरियल देने में खुशी होगी एलन."

    वहीं फिर इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा था कि किसी भी डिवाइस को हैक किया जा सकता है.

    इसके बाद से लगातार देशभर में इस पर बहस छिड़ी हुई है. भाजपा नेता और प्रवक्ता ईवीएम का बचाव कर रहे हैं जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की यह प्रतिक्रिया आई है.

    यह भी पढे़ं : बंगाल में हुए रेल हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

    भारत