'मेरे पति हरियाणा से हैं'- AAP राज्य को देगी फ्री बिजली, शिक्षा, इलाज, युवाओं को रोजागार : सुनीता केजरीवाल

    प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, "मोदी जी केजरीवाल के काम से ईर्ष्या करते हैं. इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए हैं.

    'मेरे पति हरियाणा से हैं'- AAP राज्य को देगी फ्री बिजली, शिक्षा, इलाज, युवाओं को रोजागार : सुनीता केजरीवाल
    हिरायाणा के पंचकूला में एक जनसभा को संबोधित करती हुईं सुनीता केजरीवाल | Photo- @AamAadmiParty के हैंडल पर वीडियो से ग्रैब्ड.

    पंचकूला (हरियाणा) : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के पंचकूला में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर राज्य में आप की सरकार बनती है, तो लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, सभी माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये और हर युवा को रोजगार दिया जाएगा.

    सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के पंचकूला में जनसभा में कहा. "मेरे पति हरियाणा से हैं. मेरी उनसे शादी 1994 में हुई थी. उनका परिवार हिसार में रहता है. वे आम लोग हैं. अरविंद केजरीवाल का लालन-पालन और शिक्षा-दीक्षा हिसार में हुई. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि वे राष्ट्रीय राजधानी पर राज करेंगे. आपको आश्चर्य होगा कि उनका जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था. मुझे लगता है कि भगवान चाहते हैं कि वे कुछ करें, अन्यथा केजरीवाल जैसे आम आदमी के लिए इतना कुछ हासिल करना संभव नहीं होता."

    यह भी पढे़ं : 'काम का हिसाब दें, हारने जा रहे तो बहाना न बनाएं', महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में 'साजिश' पर बोले नाना पटोले

    'अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली, पंजाब में स्कूल, अस्पताल बिजली बहुत काम किया'

    इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की उपलब्धता को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है.

    अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कहा, "उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और पहली ही कोशिश में दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. उन्होंने देश की राजनीति की दिशा बदल दी. उन्होंने दिल्ली और पंजाब के स्कूलों को बेहतर बनाया. उन्होंने गरीबों की किस्मत बदल दी. वे अपने काम के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति बेहतर बनाने का काम किया, ताकि गरीब लोगों को मुफ्त इलाज मिल सके. उन्होंने बिजली मुफ्त कर दी. पहले लोग लंबे समय तक बिजली कटौती से परेशान रहते थे, लेकिन अब सभी को 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा मुफ्त कर दी है."

    पीएम पर को निशाने पर लेते हुए कहा- वे उनसे जलते हैं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "क्या कोई और पार्टी है जिसने इस तरह की पहल की हो? इसलिए मोदी जी उनसे इतनी ईर्ष्या करते हैं. इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए. क्या आप इसे चुपचाप बर्दाश्त करेंगे? आपका केजरीवाल शेर है. वह मोदी जी के सामने चुप नहीं बैठेगा."

    हरियाणा के लोगों से हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के बजाय आप का समर्थन करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव तीन महीने बाद होने हैं. उन्होंने आगे कहा, "लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भाजपा को एक भी सीट न मिले."

    गौरतलब है कि इस अवसर पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता सहित पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे.

    यह भी पढे़ं : कांवड़ यात्रा : 'नेमप्लेट' पर सिब्बल बोले- क्या ये विकसित भारत का रास्ता है, बेरोजगारी पर सरकार 'लापरवाह'

    भारत