हरियाणा के नूंह में राहुल गांधी बोले- कांग्रेस के लोग नफरत का जवाब मोहब्बत से देते हैं, गिनाए 7 वादे

    राहुल ने कहा- हमारे दिल में मोहब्बत और भाईचारा है, इसलिए वे नफरत का जवाब मोहब्बत से देते हैं. हमने 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोली है.

    हरियाणा के नूंह में राहुल गांधी बोले- कांग्रेस के लोग नफरत का जवाब मोहब्बत से देते हैं, गिनाए 7 वादे
    हरियाणा के नूंह में चुनावी जनसभा के दौरान राहुल गांधी | Photo- @INCIndia के हैंडल से.

    नूंह/नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वीरवार को हरियाणा के नूंह में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने नफरत को मोहब्बत से मिटाने की बात कही और अपनी पार्टी को संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ने वाला बताया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लिए अपने घोषणापत्र के 7 वादे भी गिनाए.

    राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस के लोग नफरत को मोहब्बत से मिटाते हैं. उनके दिल में मोहब्बत और भाईचारा है, इसलिए वे नफरत का जवाब मोहब्बत से देते हैं. हमने 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोली है."

    राहुल ने इस दौरान संविधान की किताब दिखाते हुए इसे बचाने की बात कही.

    उन्होंने कहा, "ये संविधान बचाने का चुनाव है. देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों को जो भी मिला है, वो इस संविधान ने दिया है. अगर संविधान नहीं रहा तो गरीबों के हाथ में कुछ नहीं बचेगा और आपका सारा धन 20-25 लोगों के पास चला जाएगा. इसलिए कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती है." 

    यह भी पढे़ं : हरियाणा चुनाव में AAP कैंडिडेट ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन, पार्टी ने कहा- वह सबसे बड़ी उम्मीद

    हरियाणा को बेरोजगारी में पहले नंबर पर पहुंचा दिया : राहुल गांधी

    रोजगार का मुद्दा उठाते हुए गांधी ने कहा, "हरियाणा के युवाओं को अमेरिका में रोजगार मिल जाएगा, लेकिन यहां रोजगार नहीं मिल सकता है. प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर ये नहीं बताते हैं कि हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर कैसे पहुंचा. अरबपतियों का कर्ज माफ होता है, लेकिन गरीबों और किसानों का नहीं.

    राहुल गांधी ने कहा, "हमें बेरोजगारी और महंगाई का हरियाणा नहीं चाहिए. हमें प्रगति का हरियाणा चाहिए."

    राहुल गांधी ने हरियाणा की लगभग सभी चुनावी जनसभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. 

    कांग्रेस नेता गांधी ने हरियाणा के लिए 7 वादों को गिनाया

    राहुल गांधी ने अपने 7 वादों को हरियाण के लिए पक्का इरादा बताया. 

    1- शक्ति योजना के तहत हर महीने 2,000 रुपए , 500 रुपए में गैस सिलेंडर,

    2- सामाजिक सुरक्षा को बल- 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन, 6,000 रुपए विधवा पेंशन, पुरानी पेंशन बहाल होगी.

    3- युवाओं को सुरक्षित भविष्य- 2 लाख पक्की भर्ती, नशा मुक्त हरियाणा.

    4- हर परिवार को खुशहाली- 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज.

    5- गरीबों को छत- 100 गज का प्लाट, 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान.

    4- किसानों को समृद्धि- MSP की कानूनी गारंटी, तत्काल फसल मुआवजा.
     
    7- पिछड़ों को अधिकार- जातिगत सर्वे, क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख रुपए.

    राहुल ने कहा- हमें नफरत को मोहब्बत से मिटाना है

    "हमें मिलकर नफरत मिटानी है, क्योंकि हिंदुस्तान नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है. हम इस देश में नफरत को जीतने नहीं देंगे. यहां मोहब्बत, भाईचारा और एकता जीतेगी."

    उन्होंने कहा, "हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं. ये BJP की B टीम हैं. इनको आप समर्थन मत दीजिए. आप कांग्रेस पार्टी को अपना वोट दीजिए और भाजपा की सरकार को हटाने का काम कीजिए."

    अपने कार्यकर्ताओं शेर-शेरनियां बताकर बढ़ाया हौसला

    राहुल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के शेर और शेरनियां विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं. आप नफरत को मोहब्बत से काटते हैं, इसलिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. आप मुझे शक्ति देते हैं, इसलिए मैं किसी से नहीं डरता हूं. कांग्रेस पार्टी का चिह्न 'अभय मुद्रा' है, जो कहता है- डरो मत."

    इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी दूसरी जनसभा राज्य के महेंद्रगढ़ में की. आज हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है.

    यह भी पढे़ं : वायनाड भूस्खलन को लेकर अब भी केंद्र से विशेष मदद का इंतजार, फलाई गई फेक न्यूज : CM पिनाराई विजयन

    भारत