राजस्थान में बोले राहुल- हम गरीब महिला के खाते में हर साल 1 लाख देकर एक झटके में गरीबी मिटा देंगे

    Rahul Gandhi on poverty : राहुल ने कहा कि गरीब महिलाओं के बैंक खाते में हर साल खटाखट-खटाखट 1 लाख रुपये (8,500 रुपये हर महीने) आएंगे. किसानों की MSP की मांग, युवाओं के रोजगार मांग, महिलाएं को महंगाई से राहत, कोई नहीं सुन रहा.

    राजस्थान में बोले राहुल- हम गरीब महिला के खाते में हर साल 1 लाख देकर एक झटके में गरीबी मिटा देंगे

    बीकानेर (राजस्थान) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों पर प्रकाश डाला और कहा कि वे गरीबी से जूझ रही महिला के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर देश से गरीबी हटा देंगे. जो कि हर महीने 8,500 रुपये होता है.

    राजस्थान के बीकानेर में एक चुनावी जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में (एक साल में) 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी...अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं तो हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) ) खटाखट खटाखट आता रहेगा और एक झटका से हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे.'' 

    कांग्रेस नेता ने भाजपा पर भी हमला किया और कहा कि किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मांग रहे हैं, युवा रोजगार मांग रहे हैं और महिलाएं महंगाई से राहत चाहती हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है.

    यह भी पढे़ं : 'माडिया में OBC, SC, ST नहीं, यह असली मुद्दों से भटकाने का काम करता है', राजस्थान में बोले राहुल

    'देश के 22 लोग 70 करोड़ लोगों से ज्यादा अमीर'

    "22 लोग भारत के 70 करोड़ लोगों से अधिक अमीर हैं. किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं, युवाओं को रोजगार की सख्त जरूरत है और महिलाएं महंगाई से राहत मांग रही हैं. पीएम मोदी सीधे तौर पर किसानों को आतंकवादी कहकर एमएसपी देने से इनकार कर देते हैं. किसान भारत के इतिहास में पहली बार टैक्स दे रहे हैं.”

    राहुल बोले- यह पिछड़े, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों का चुनाव है

    उन्होंने आगे कहा कि यह पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों का चुनाव है.

    उन्होंने कहा, "इस समय देश में दो सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई हैं. वे (भाजपा) बेरोजगारी या महंगाई के बारे में बात नहीं करते हैं. उनका काम आपका ध्यान भटकाना है. वे पिछड़े वर्गों, किसानों और गरीबों के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया पर आपको 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाई देगा. मीडिया का काम जनता की आवाज उठाना है, लेकिन उनके अरबपति मालिक उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे." 

    CSDS के सर्वे में 55% लोगों ने भ्रष्टाचार बढ़ने की बात मानी 

    राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, साथ ही उन्होंने बीजेपी पर चुनावी बॉन्ड के जरिए बड़े उद्योगपतियों से पैसे लेने का भी आरोप लगाया.

    "मोदी सरकार के पिछले 5 सालों में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. सर्वे के मुताबिक 55 फीसदी लोगों का मानना है कि पिछले 5 सालों में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है. 25 फीसदी लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार बढ़ने के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. जनता ये बात यूं ही नहीं कह रही है. मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड, पीएमकेयर्स फंड, अडानी महाघोटाला जैसे बड़े घोटाले किए हैं. इसके अलावा देशभर के भ्रष्टाचारियों को 'मोदी की वॉशिंग मशीन' से क्लीन चिट मिल रही है राहुल गांधी का दावा, सरकार एक भ्रष्ट सरकार है. यह भ्रष्टाचार पीएम मोदी की नजर में हो रहा है."

    केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी बांड के माध्यम से बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया है और कहा है कि आगामी चुनाव देश के गरीब लोगों और अरबपतियों के बीच की लड़ाई है.

    यह भी पढे़ं : 'लोग मेरा एक नया पहलू देखेंगे'- 'फर्स्ट कॉपी' के टीजर पर बोले Bigg Boss विजेता मुनव्वर फारूकी

    कांग्रेस नेता ने कहा- यह लोकतंत्र, संविधान बचाने का चुनाव है

    उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों का चुनाव है. एक तरफ, भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया. दूसरी तरफ, कांग्रेस के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया. आगामी चुनाव देश के गरीब लोगों और अरबपतियों के बीच की लड़ाई है."

    कहा- सत्ता में आते ही घोषणा पत्र के सभी वादे पूरा करेंगे

    कांग्रेस द्वारा अपने लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों पर प्रकाश डालते हुए, वायनाड सांसद ने कहा कि पार्टी के सत्ता में आते ही उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

    उन्होंने कहा, "हम देश के युवाओं को अप्रेंटिसशिप की गारंटी दे रहे हैं. 1 साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. अगर वे अच्छा काम करेंगे तो उन्हें नौकरियां भी मिलेंगी."

    कांग्रेस पार्टी ने 5 अप्रैल को दिल्ली में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे.

    राजस्थान में 26 सीटों के लिए दो चरणों में होंगे मतदान

    गौरतलब है कि, राजस्थान में दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होगा. 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को, जबकि बाकी 13 सीटों पर 26 अप्रैल दूसरे चरण में मतदान होगा.

    देश में 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में होंगे. आम चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं.

    वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

    यह भी पढ़े: Apple ने iPhone यूजर्स को Pegasus जैसे स्पाइवेयर की चेतावनी दी, भारत समेत 91 देशों को भेजा अलर्ट