'मानसून ऑफर : 100 लाओ, सरकार बनाओ!', सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने UP की BJP पर कसा तंज

    एक साक्षात्कार में यादव ने कहा कि मौर्य का मुख्यमंत्री बनने का सपना है और अगर वह अपने साथ 100 विधायक लाएं, तो समाजवादी पार्टी उन्हें सरकार बनाने के लिए पूरा समर्थन देगी.

    'मानसून ऑफर : 100 लाओ, सरकार बनाओ!', सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने UP की BJP पर कसा तंज
    लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान | Photo- ANI

    नई दिल्ली : उपमुख्यमंत्री द्वारा संगठन को सरकार से बड़ा बताने वाले पोस्ट के बाद यूपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मानसून ऑफर की घोषणा की, जिसमें उन्होंने असंतुष्टों से सौ विधायक लाने और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कहा.
    यादव ने एक्स पर जाकर ऑफर की घोषणा करते हुए कहा, "मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ!" वहीं इससे पहले उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर दिल्ली से वापस लौटने पर भी तंज कसा था. 

    मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!

    वहीं इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते अखिलेश ने ट्वीट किया था, "लौट के बुद्धू घर को आए!". उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम के दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद वापस दिल्ली लौटने पर यह तंज कसा.

    यह भी पढे़ं : 'हमारी सरकार गिराने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा', वाल्मीकि घोटाले के आरोप पर बोली कर्नाटक कांग्रेस

    लौट के बुद्धू घर को आए : अखिलेश यादव

    इससे पहले, एबीपी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में यादव ने कहा कि मौर्य का मुख्यमंत्री बनने का सपना है और अगर वह अपने साथ सौ विधायक ला सकते हैं, तो समाजवादी पार्टी उन्हें सरकार बनाने के लिए पूरा समर्थन देगी.

    केशव प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट थे मचाई थी हलचल

    बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कार्यालय से एक्स पर एक पोस्ट करके हलचल मचा दी थी, जिसमें मौर्य ने कहा था, "संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है. संगठन से बड़ा कोई नहीं है, कार्यकर्ता ही मेरा गौरव हैं."

    इस पोस्ट ने विपक्ष को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि यह भाजपा में असंतोष है.

    अखिलेश ने कहा- भाजपा सत्ता की लड़ाई की गर्मी में शासन ठंडे बस्ते में

    वहीं अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता के लिए भाजपा की लड़ाई का मतलब है कि वह जनता के बारे में नहीं सोच रही है. यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, "भाजपा की सत्ता की लड़ाई की गर्मी में यूपी में शासन और प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, वह अब अपनी पार्टी के अंदर कर रही है. यही कारण है कि भाजपा अंदरूनी कलह के दलदल में धंसती जा रही है. भाजपा में कोई भी जनता के बारे में नहीं सोचता."

    मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश पर कसा तंज

    मौर्य ने बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मजबूत है और 2017 की तरह 2027 के विधानसभा चुनावों में भी विजयी होने जा रही है.

    मौर्य ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा के पास राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर एक मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए एक धोखा है. यूपी में सपा की गुंडागर्दी की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 के विधानसभा चुनावों में 2017 को दोहराएगी."

    403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास 283 सीटें हैं, जबकि सपा के नेतृत्व वाले भारतीय ब्लॉक के पास 107 सीटें हैं.

    यह भी पढे़ं : हरियाणा सरकार ने शुरू की पोर्टल सेवा, अब मिट्टी के निपटान से जुड़ी समस्याओं का होगा हल

    भारत