नई दिल्ली : बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को देशभर में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान को लेकर कांग्रेस-भाजपा दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने इस मुद्दे पर दोनों की राजनीति को निदंनीय बताया और दोनों सरकारों के विकास इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.
गौरतलब है कि राज्यसभा में कांग्रेस और बीजेपी केरल के वायनाड में आपदा को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.
यह भी पढे़ं : कृषि भारत की आर्थिक नीतियों के केंद्र में, 90% छोटे किसान फूड सिक्योरिटी की सबसे बड़ी ताकत : PM Modi
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, "आपदाओं के कारण देशभर में हो रही जान-माल की भारी हानि पर भी ख़ासकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा, जन व देशहित को ताक़ पर रखकर, जिस प्रकार से संसद के भीतर व बाहर राजनीति की जा रही है और इसमें भी एक-दूसरे को गलत व नीचा दिखाने के अवसर तलाशे जा रहे हैं ये अनुचित, दुखद व चिन्तनीय है."
"जबकि देश की चिन्ता "ब्लेम गेम’ की बजाय, जलवायु/ पर्यावरण की अनदेखी करके जनसुविधा आदि के नाम पर हो रहे असंतुलित विकास को लेकर है, जिसके लिए कांग्रेस व भाजपा की सरकारें ज्यादातर कसूरवार हैं, किन्तु अब इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर होकर सुनियोजित तरीके से काम करने की जरूरत."
BSP chief Mayawati tweets, "The manner in which BJP and Congress are doing politics inside and outside the Parliament and looking for opportunities to show each in wrong light, by keeping public and national interest at stake, amid loss of life and property across the country due… pic.twitter.com/Hm9nJL67gM
— ANI (@ANI) August 3, 2024
मायावती का बयान तब आया है जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच के केरल के वायनाड में भूस्खलन से भारी नुकसान पर बहस चल रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कल राज्यसभा में केरल में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर अमित शाह के बयान पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री पर गलत दावा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे सदन को गुमराह और अपमान करने वाली बात बताया है.
यह भी पढे़ं : भारतीय क्रिकेट टीम 231 रन नहीं कर पाई चेज- कैसे श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी में फंसी, पहला मैच टाई रहा
जयराम रमेश का राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को वायनाड भूस्खलन के बारे में "पूर्व चेतावनी" के दावों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
अपने पत्र में, जयराम ने कहा है, "31 जुलाई को राज्यसभा में वायनाड भूस्खलन पर ध्यानाकर्षण के जवाब में, केंद्रीय गृहमंत्री ने पूर्व चेतावनी प्रणालियों पर कई दावे किए और बताया कि कैसे केंद्र सरकार द्वारा त्रासदी से काफी पहले अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद केरल सरकार द्वारा उन चेतावनियों का इस्तेमाल नहीं किया गया. इन दावों की मीडिया में बड़े पैमाने पर फैक्ट-चेक किया गया है."
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता ने कहा, "यह स्पष्ट है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई प्रारंभिक चेतावनियों पर अपने जोरदार बयानों से राज्यसभा को गुमराह किया, जो झूठे साबित हुए हैं. यह अच्छी तरह से स्थापित है कि किसी मंत्री या सदस्य द्वारा सदन को गुमराह करना विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना है."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केरल सरकार वायनाड में हुए नुकसान को कम कर सकती थी, अगर वे संभावित भूस्खलन और लोगों की जान के जोखिम के बारे में केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद सतर्क हो जाते. उन्होंने कहा कि पार्टी की राजनीति से परे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार केरल के लोगों के साथ खड़ी रहेगी.
अमित शाह ने पूर्व चेतावनी का एक दिन पहले सदन में किया दावा
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा था, "पूर्व चेतावनी दी गई थी, इसीलिए 23 जुलाई को हमने एनडीआरएफ की 9 टीमें भेजीं और कल तीन और भेजी गईं. अगर एनडीआरएफ की टीमें जिस दिन उतरीं, उसी दिन वे सतर्क हो जाते, तो बहुत कुछ बचाया जा सकता था. लेकिन यह सरकार और केरल के लोगों के साथ खड़े होने का समय है. पार्टी की राजनीति से परे, नरेंद्र मोदी सरकार केरल के लोगों के साथ खड़ी रहेगी."
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने घटना से 7 दिन पहले केरल सरकार को पहले से चेतावनी भेजी थी और फिर 24, 25 और 26 जुलाई को चेतावनी दी.
यह भी पढे़ं : श्रीलंका से 2 जीवित बचे मछुआरे और 1 का शव भारत भेजा गया, नाव पलटने से हुआ था हादसा