नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रायबरेली में एक साधारण से नाई की दुकान पर दाढ़ी कटवाने (सेविंग) का पूरा वीडियो सामने आ गया है. इसमें दाढ़ी बनवाते समय वह नाई से उसके काम और हालात की पूरी जानकारी लेते हैं. आखिर में वह कांग्रेस पार्टी का 'गारंटी कार्ड' उस देते हैं. इस दौरान वह सत्ता में आने पर अपनी पार्टी द्वारा किए जाने वाले कामों की जानकारी देते हैं. खासतौर से महिलाओं के लिए 'महालक्ष्मी योजना' की, जिसके तहत गरीब महिलाओं को उनके खाते में साल 1 लाख रुपये दिए जाने की जानकारी देते हैं.
कांग्रेस ने इस 3 मिनट 25 सेकेंड के वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है.
कांग्रेस ने इसे साझा करते हुए लिखा है, "रायबरेली जैसे देश के गांव, कस्बों और शहरों के लाखों हुनरमंद युवाओं के सामने अपार अवसर हैं. जरूरत है, इनका साथ निभाने की. इनको ये यकीन दिलाने की, तुम आगे बढ़ो, हम हर कदम पर तुम्हारे साथ हैं."
रायबरेली जैसे देश के गांव, कस्बों और शहरों के लाखों हुनरमंद युवाओं के सामने अपार अवसर हैं।
— Congress (@INCIndia) May 15, 2024
जरूरत है, इनका साथ निभाने की। इनको ये यकीन दिलाने की तुम आगे बढ़ो, हम हर कदम पर तुम्हारे साथ हैं। pic.twitter.com/zsNSVI7feZ
यह भी पढे़ं : INDIA की सरकार देगी 10 किलो अनाज, हम बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ चुनाव लड़ रहे : मल्लिकार्जुन खरगे
युवक के काम की जानकारी ली और पूछा कितना कमाते हो
राहुल गांधी, वीडियो में अपनी कार से उतरकर रायबरेली के लालगंज में एक युवा नाई की दुकान में जाते हुए दिख रहे हैं. दुकान के सामने लगे बैनर में नाम लिखा है- न्यू मुम्बादेवी हेयर कटिंग सैलून. वह कुर्सी पर बैठते हैं और अपनी दाढ़ी सेविंग करने को कहते हैं. सामने लगे अलग-अलग हेयरस्टाइल कटिंग की तस्वीरों के बारे में वह जानकारी लेते हुए पूछते हैं, "ये सारी स्टाइल्स (हेयर कटिंग स्टाइल्स) काटते हो आप? तो हेयर कटिंग करने वाला शख्स बताता है, "जी जी.." वह एक तस्वीर को दिखाते हुए कहता है, "आज कल यही सब स्टाइल चल रही है." राहुल पूछते हैं, "और लोग आकर कहते हैं, मुझे ऐसा चाहिए?" तो वह शख्स कहता है, "हां ऐसा कटवाते हैं."
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इस बार केरल के वायनाड के साथ रायबरेली से भी नामांकन दाखिल किया है. वह चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली के अलग-अलग हिस्सों में गए, जहां उन्होंने शहर के लालगंज में इस युवा नाई की दुकान पर दाढ़ी सेव कराने के लिए पहुंचे थे. उस समय इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं और अब इसका पूरा वीडियो सामने आया है.
कांग्रेस नेता गांधी, युवक से पूछते हैं, "और आपका बाल कौन काटता है?" तो उसका जवाब होता है, "हमारे साथ जो लोग काम करते हैं वे काटते हैं."
इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उसके काम के बारे जानकारी लेना शुरू करते हैं. वह कहते हैं, "अपने काम के बारे में बताओ कि कितना घंटे काम करते हो, कितना पैसा बनता है?"
लड़का जवाब देता है, "बन जाता है चार- पांच सौ रुपये. सुबह 7 बजे से रात को साढ़े 8 (8:30) बजे तक." काम कैसे सीखे? "सर गांव में सीख रहे थे, फिर मुंबई गए. वहां हमारे बड़े भाई, वो भी यही काम करते हैं, उनसके सीखा."
राहुल पूछते हैं मुंबई कैसा लगा? तो शख्स जवाब देता है, "मुंबई ठीक था, लेकिन गांव में ज्यादा सही है...2006 से काम कर रहा हूं...दुकान किराये की है. 1500 किराया देता हूं. तीन लोग काम करते हैं."
राहुल ने पूछा- वो आग जलाकर कैसे बाल काटते हैं?
राहुल उससे एक रोचक सवाल 'आग लगाकर बाल काटने' के बारे पूछते हैं, "आपने वो वीडियो देखा है, जिसमें बाल में आग लगा देते हैं, वो क्या है?"
उसने कहा हां सर देखा है. "अरे सर वो ड्रामा करते हैं, उसमें कुछ नहीं होता है. कुछ क्लाइंट हमारे पास आते हैं और वो भी कहते हैं कि ऐसा करो...लेकिन मुझे तो पता ही नही हैं, मैं कहता हूं जल जाएगा तो गड़बड़ हो जाएगी." इस पर दोनों लोग हंसने लगते हैं.
राहुल ने पूछा आखिर ये अलग-अलग फैशन बनता कैसा है?
युवा नाई ने जवाब देते हुए कहा, "अरे सर जी, हीरो लोग और क्रिकेटर ये सब ऐसा कटा लेते हैं तो लोग भी कहते हैं कि ऐसा मुझे भी चाहिए."
"सर हम लोग परेशान हो जाते है नई-नई कटिंग से."
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के फाउंडर की गिरफ्तारी को बताया अवैध, रिहा करने का दिया आदेश
'कुछ और काम करना चाहते थे या यही थी आपकी च्वाइस?'
युवक ने कहा, "सर हम पढ़े नहीं थे तो यही काम कर लिए."
राहुल ने पूछा, 'भारत जोड़ो यात्रा' देखे थे, उस समय मेरी दाढ़ी काफी लंबी हो गई थी." तो युवक बोलता है, "हां सर जी देखे थे हम लोग".
कांग्रेस नेता गांधी आगे सवाल करते हैं, "कितने लोगों का बाल काटते हो दिनभर?" इस पर युवक जवाब देता है कि 12-15 लोगों का. संडे के दिन 20-25 हो जाता है.
युवक को दी अपनी पार्टी की 'महालक्ष्मी योजना' की जानकारी
राहुल अपने घोषणा पत्र के बारे में उस युवक से पूछते हैं, "हमारी महालक्ष्मी योजना के बारे में सुना है, गरीबों के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपये साल के, महिलाओं के अकाउंट में?"
इस पर वह जवाब देता है जी सर जी, बढ़िया हैं.
राहुल ने पूछा- रायबरेली के विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए
"सर जी पांचवीं तक" क्यों छोड़ दी? "पैसा-रुपये की थोड़ी दिक्कत थी. चार भाई हैं" भाई क्या करते हैं? "एक लोग बम्बई (मुंबई) में नौकरी कर रहे हैं, एक भाई पढ़ाई कर रहा है."
गांधी ने उससे पूछ, "रायबरेली के विकास के लिए सबसे बड़ी चीज क्या हो सकती है?
इस सवाल पर युवक ने कहा, "रोजगार सर जी, और कुछ नहीं. अग्निवीर.. ये सब बंद होना चाहिए. बच्चे लोग काफी मेहनत करते हैं."
गौरतलब है कि अग्निवीर योजना मोदी सरकार की सेना में युवकों की भर्ती के लिए लाई गई एक योजना है, जिसमें युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती का मौका मिलता है.
राहुल कहते हैं, "अग्निवीर को तो बंद कर रहे हैं हम. अगर हमारी सरकार आएगी तो इसको तो हम खत्म कर देंगे."
कांग्रेस नेता गांधी पूछते हैं, "युवा अग्निवीर के काफी खिलाफ है न?"
"हां, जी सर जी."
राहुल गांधी ने सैलून वाले युवक मिथुन को दिया पार्टी गारंटी कार्ड
सर, इधर (यूपी) में पैसा कम था इसलिए उधर (बम्बई) चले गए थे. बम्बई पहले तो अच्छी लग रही थी, अभी तो नहीं सर जी. क्योंकि 10-12 हजार मिलता था, उससे काम नहीं चलता था.
इसके बाद वीडियो में एक धुन बजनी शुरू होती है और युवा नाई राहुल की कटिंग को फाइनल करते हुए दिखता है.
कांग्रेस नेता गांधी ने दाढ़ी कटवाने के बाद उस युवक से कहते हैं, "थैंक यू जी. हो गया...वेरी गुड. धन्यवाद मिथुन"
इसके बाद राहुल उस युवक से हाथ मिलाते हैं और अपनी पार्टी का 'गारंटी कार्ड' उसे थमाते हुए कहते हैं "ये हमारे इंडिया गठबंधन का गारंटी कार्ड है..देख लीजिए."
आखिर में गांधी युवक और साथी दोनों के कंधे पर हाथ रख कर उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है.
यह भी पढे़ं : काफी जद्दोजहद के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से भरा पर्चा, की मोदी की मिमिक्री