कोलकाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और संदेशखाली मामले को लेकर राज्य की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ये बातें मुर्शिदाबाद के बरहामपुर में एक चुनावी जनसभा में कही.
यूपी के सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "समूचा पश्चिम बंगाल 'मोदीमय' है. यहां बहरामपुर लोक सभाक्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं..."
"जिस बंगाल ने भारत को सिखाया था कि 'गर्व से कहो, हम हिंदू हैं'... उस बंगाल में आज हिंदू परंपरा और संस्कृति को रौंदने का प्रयास सत्ता के संरक्षण में हो रहा है...बंगाल 'हिंदू विहीन' करने की साजिश का शिकार कैसे हो रहा है? बंगाल को फिर से 'शोनार बांग्ला' बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने का आश्वासन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी आपके पास आई है..."
यह भी पढे़ं : Prajwal Revanna dirty video case : HD कुमारस्वामी बोले- कांग्रेस उनके पारिवार की छवि नष्ट कर रही
संदेशखाली की घटना को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था को निशाने पर लिया
उन्होंने हाल में बंगाल में संदेशखाली की घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
सीएम योगी ने कहा, "आज, मैं यहां पश्चिम बंगाल सरकार से पूछने आया हूं कि जिस राज्य ने हमारे लिए दुर्गा पूजा का संदेश दिया, वहां संदेशखाली जैसी घटनाएं कैसे हो रही हैं? आज का बंगाल 'सोनार बांग्ला' नहीं है जिसकी कल्पना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी पश्चिम बंगाल को दंगों में धकेलने की कोशिश की जा रही है."
उन्होंने कहा, "चाहे कांग्रेस हो या तृणमूल कांग्रेस- दोनों पार्टियां राज्य को लूटने और साजिश रचने के लिए एकजुट हैं. 7 साल पहले उत्तर प्रदेश में भी यही स्थिति थी, आज उत्तर प्रदेश में हमारी बेटियां और व्यापारी सुरक्षित हैं.''
योगी ने कहा- हमारी सरकार बनने पर संदेशखाली के अपराधियों को ऊपर लटकाएंगे
उन्होंने आगे कहा, "रामनवमी और नवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता है. आखिर बंगाल में रामनवमी और बैसाखी के अवसर पर दंगे क्यों हुए, मैं ये बंगाल की सरकार से पूछना चाहता हूं.
"बंगाल को फिर से 'शोनार बांग्ला' बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने का आश्वासन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी आपके पास आई है."
योगी ने संदेशखाली को लेकर कहा, "रामनवमी के अवसर पर आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले जो भी लोग थे, उन लोगों को सबक सिखाने के लिए फिर एक बार 'मोदी सरकार' आवश्यक है. संदेशखाली के जो अपराधी हैं, इनको तो ऊपर लटकाएंगे ही लटकाएंगे ही, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम राज्य को सोनार बांग्ला भी बनाएंगे."
यह भी पढे़ं : दिल्ली के BJP MLA को मिली 'खालिस्तानी चरमपंथी' से जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत