Lok Sabha Election 2024 : दूसरे चरण में 21 फीसदी उम्मीदवार दागी, 14% पर गंभीर आपराधिक मामले

    Criminal case against 2nd phase candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 14 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपाराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

    Lok Sabha Election 2024 : दूसरे चरण में 21 फीसदी उम्मीदवार दागी, 14% पर गंभीर आपराधिक मामले

    नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज यानि 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है. पहले चरण की इस चरण की 88 सीटों पर हो रहे मतदान में भी अच्छी खासी तादात में आपराधिक छवि या दागी उम्मीदवार हैं. कुछ पर हत्या, अपहरण और हेट स्पीच के गंभीर मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 14 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपाराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक 1,192 उम्मीदवार की हलफनामे के हवाले से बताया है कि इनमें से 21 फीसदी यानि 250 उम्मीदवारों आपराधिक मामले दर्ज हैं यानि दागी छवि के हैं.

    यह भी पढे़ं : Lok Sabha Election 2nd Phase voting: जानें राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी समेत 10 दिग्गजों की सीटों का हाल

    167 उम्मीदवारों पर हत्या, अपहरण, 21 पर नफरती भाषण देने का मामला

    एडीआर की रिपोर्ट में सामने आया है कि 167 यानि 14 फीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं, जैसे कि हत्या, अपहरण आदि मामले. 3 कैंडिडेट्स पर हत्या और 24 पर मर्डर की कोशिश करने का मामला दर्ज है. 25 पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं और 1 पर रेप का मामला दर्जा है, जबकि 21 उम्मीदवारों पर हेट स्पीच देने का मामला दर्ज है. 

    पहले फेज की तरह ही दूसरे फेज में भी कांग्रेस के सबसे आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार हैं. जिनमें 35 कांग्रेस, 31 भाजपा और सीपीआई के 5, सपा के 4 और जेडीयू 2 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. शिवसेना उद्धव गुट के 2 और शिवसेना शिंदे गुट के 2 उम्मीदवार का नाम शामिल है.  

    6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति जीरो बताई, 3 के पास केवल 500-1000 रुपये की प्रॉपर्टी

    इसकी रिपोर्ट के मुताबिक 390 यानि 33 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार हैं. 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति जीरो बताई है. जबकि तीन ने बताया है कि उनके पास 500 से 1000 रुपये की प्रॉपर्टी है. 

    महाराष्ट्र के नांदेड़ से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण नागोराव पाटलि अपने हलफनामे में अपनी कुल प्रॉपर्टी 500 रुपए बताई है. केरल कासरगोड़ से राजेश्वरी केआर ने अपनी संपत्ति 1000 रुपये बताई है. महाराष्ट्र के अमरावती से चुनाव लड़ रहे पृथ्वीसम्राट मुकींद्राव दीपवंश ने कुल संपत्ति 1000 रुपये बताई है.  

    सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा, फिर कांग्रेस में

    दूसरे चरण में मैदान में उतरे उम्मीदवारो में भाजपा के 64 और कांग्रेस के 62 उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि सीपीआई(एम) के 12, जेडीयू के 5, सपा के 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं. शिवसेना उद्धव गुट के 4,  टीएमसी के 4 और शिवसेना शिंदे गुट के 3 उम्मीदवार करोड़ पति हैं. 

    इस चरण में तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों के नाम

    दूसरे चरण में मैदान में उतरे उम्मीदवारों में कांग्रेस कैंडिडेट्स वेंकटरमणे गौड़ा, जो कि कर्नाट के मांड्या सीट से मैदान में हैं सबसे अमीर हैं. इनके पास 622 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार दूसरे सबसे अमीर हैं. वह कर्नाट के बेंगलुरु ग्रामीण से मैदान में हैं, उनके पास 593 करोड़ की संपत्ति है. वहीं तीसरे पर फिर भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी हैं जो कि सबसे अमीर हैं. उनके पास 278 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

    मैदान में सबसे ज्यादा उम्मीदवार BJP, फिर कांग्रेस के

    दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए सबसे ज्यादा 69 उम्मीदवार भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के 68 उम्मीदवार हैं. वहीं सीपीआई के 5, जेडीयू के 5 सपा के 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना उद्धव गुट के 4 और शिवसेना शिंदे गुट के 4 उम्मीदवार मैदान में हैं.  

    बता दें कि देश की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल हो चुका है दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल को हो रहा है और तीसरा चरण में 94 सीटों पर 7 मई को, चौथे चरण में 96 सीटों पर 13 मई को, पांचवे चरण में 20 मई को 49 सीटों पर, छठा चरण 25 मई को 57 सीटों पर मतदान और आखिरी 7वें चरण का मतदान 1 जून होगा. 

    नतीजे 4 जून को आएंगे. 

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : जानें 2nd फेज की 88 सीटें में से कितनी BJP-NDA, कितनी कांग्रेस के पास हैं