सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल को हरिायाणा के बेटा बताया, महम में मांगे लोगों से वोट

    सुनीता केजरीवाल ने कहा- केजरीवाल जी हरियाणा के ही बेटे हैं. दिल्ली में शानदार स्कूल-अस्पताल बनाने, मुफ़्त बिजली-पानी देने, महिलाओं को मुफ़्त बस सफ़र देने से ही आज दिल्ली का नाम दुनिया में रोशन है.

    हरियाणा के महम में एक जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल | Bharat 24

    नई दिल्ली/महम : हरियाणा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को राज्य के महम एक जनसभा की. केजरीवाल को हरियाणा के बेटा बताते हुए मौजूदा बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया.  

    उन्होने कहा, बीजेपी को हरियाणा में सरकार चलाते 10 साल हो गये लेकिन क्या सरकारी स्कूल और अस्पताल अच्छे हुए? क्या बिजली आती है?

    "केजरीवाल जी हरियाणा के ही बेटे हैं. दिल्ली में शानदार स्कूल-अस्पताल बनाने, मुफ़्त बिजली-पानी देने, महिलाओं को मुफ़्त बस सफ़र देने से ही आज दिल्ली का नाम दुनिया में रोशन है. यही वजह है कि मोदी जी आपके बेटे अरविंद केजरीवाल से डरते हैं.

    “हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल जी शेर हैं, वो मोदी के आगे झुकेंगे नहीं”

    यह भी पढे़ं : कांग्रेस-AAP गठबंधन पर सांसद ने कहा- हर सीट पर लड़ने को तैयार, जो हमें कम आंकेगा, वो पछताएगा

    भारत