राहुल बोले- Jobs में महिलाओं को 50% कोटा, 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी, ये मेरी गारंटी है

    कांग्रेस नेता गांधी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है."

    राहुल बोले- Jobs में महिलाओं को 50% कोटा, 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी, ये मेरी गारंटी है

    नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने इस दौरान अपरोक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर 'लोकतंत्र का चीरहरण' करने वालों पर  ऐसी कार्रवाई होगी कि फिर दोबारा ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं करेगा, ये मेरी गारंटी है.

    यह कहते हुए कि सशक्त महिलाएं देश की नियति बदल देंगी, पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने पूछा कि आज भी तीन में से केवल एक महिला ही नौकरी कर रही है और 10 सरकारी नौकरियों में केवल एक महिला ही क्यों है?

     

    यह भी पढे़ं : अपने खाते सीज करने पर बोली कांग्रेस- IT विभाग BJP से भी वसूले 4600 करोड़, उसने चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया

    '...तभी महिलाएं सही मायने में शक्ति बनेंगी, भारत को बदल देंगी'

    उन्होंने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? 10 सरकारी नौकरियों में से बस 1 पद पर महिला क्यों है? क्या भारत में महिलाओं की आबादी 50% नहीं है? क्या हायर सेकेंडरी और हायर एजुकेशन तक महिलाओं की मौजूदगी 50% नहीं है? अगर है तो फिर सिस्टम में उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों?"

    गांधी ने कहा, "कांग्रेस चाहती है - ‘आधी आबादी, पूरा हक़’, हम समझते हैं कि महिलाओं की क्षमता का पूरा उपयोग तभी होगा जब देश को चलाने वाली सरकार में महिलाओं का बराबर योगदान होगा. इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि सभी नई सरकारी नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी जाएं."

    वायनाड से सांसद राहुल ने कहा, "हम संसद और विधानसभा में भी महिला आरक्षण को तुरंत लागू करने के पक्ष में हैं. सुरक्षित इनकम, सुरक्षित भविष्य, स्टेबिलिटी और आत्म सम्मान से भरी महिलाएं सही मायने में समाज की शक्ति बनेंगी. 50% सरकारी पदों पर महिलाओं का होना देश की हर महिला को ताकत देगा और ताकतवर महिलाएं भारत की तकदीर बदल देंगी."

    गांधी ने कहा- ...ऐसी कार्रवाई होगी कि फिर हिम्मत नही करेंगे, ये मेरी गारंटी है

    वहीं राहुल ने लोकतंत्र का मजाक बनाने के लिए अपरोक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधा. 

    उन्होंने कहा, "जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है."

    यह भी पढे़ं : 'यह भगवान का आशीर्वाद है, हमें आज होली महसूस हुई', मुख्तार अंसारी की मौत पर बोलीं कृष्णानंद राय की पत्नी