अपने खाते सीज करने पर बोली कांग्रेस- IT विभाग BJP से भी वसूले 4600 करोड़, उसने चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया

    दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अजय माकन ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का बैंक खाता फ्रीज कर उसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही. BJP ने चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया.

    अपने खाते सीज करने पर बोली कांग्रेस- IT विभाग BJP से भी वसूले 4600 करोड़, उसने चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया

    नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को आय कर विभाग पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां उस पर "14 लाख रुपये के उल्लंघन" के लिए जुर्माना लगाया गया है, वहीं आय कर अधिकारी भाजपा द्वारा "42 करोड़ रुपये के उल्लंघन" पर पूरी तरह से चुप हैं. केंद्र में सत्तारूढ़ दल द्वारा इस उल्लंघन पर 4,600 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए. इसके साथ ही पार्टी ने BJP पर चुनावी बॉन्ड को लेकर भी हमला बोला. उसने कहा कि भाजपा ने चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया.

    एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अजय माकन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को आर्थिक रूप से दबाने की कोशिश की गई है.

    माकन ने कहा कि चुनाव आयोग को समान अवसर (लेवल प्लेइंग फील्ड) सुनिश्चित करना चाहिए.

    यह भी पढे़ं : BRS नेता के कविता तिहाड़ जेल के खिलाफ पहुंचीं कोर्ट, कहा- उन्हें घर का खाना, गद्दा नहीं दिया जा रहा

    कांग्रेस नेता माकन बोले- बीजेपी को दी जा रही है छूट, हमें किया जा रहा परेशान

    उन्होंने कहा, "हमें 1993-94 तक, सीताराम केसरी के समय तक के नोटिस मिले हैं... हमसे सीताराम केसरी के समय से 53 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग की गई है. आईटी विभाग ने कांग्रेस से कुल 1823 करोड़ रुपये का भुगतान लिया है."

    अजय माकन ने कहा, "Income Tax के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर BJP को छूट दी जा रही है. कांग्रेस का 14 लाख रुपए का वायलेशन बताकर 'BJP के Income Tax विभाग' ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपए ले लिए. लेकिन.. BJP को 42 करोड़ रुपए का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उस पर कोई एक्शन नहीं लिया. Income tax ने BJP के 42 करोड़ रुपए के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपए जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसके आधार पर हमारे 135 करोड़ रुपए छीनकर ले गए."

    अजय माकन ने कहा कि भाजपा पर भी बनता है 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना

    उन्होंने कहा, "हमने भाजपा के सभी उल्लंघनों का विश्लेषण उसी मापदंडों का इस्तेमाल करके किया है, जिनका इस्तेमाल उन्होंने हमारे उल्लंघनों का विश्लेषण करने के लिए किया है...भाजपा पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना बनता है. आयकर विभाग को इस राशि के भुगतान के लिए भाजपा से मांग करनी चाहिए." 

    माकन ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का बैंक खाता फ्रीज कर कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

    कांग्रेस नेता ने कहा, "जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, तो ऐसे समय में IT विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनाल्टी लगाई जा रही है, पैसों की मांग की जा रही है. ये बातें साफ इशारा करती हैं कि IT विभाग को BJP की कमियां नजर नहीं आ रही हैं. इसलिए हमारी मांग है कि IT विभाग द्वारा BJP को 4,600 करोड़ रुपए का नोटिस दिया जाना चाहिए."

    यह भी पढे़ं : 'यह भगवान का आशीर्वाद है, हमें आज होली महसूस हुई', मुख्तार अंसारी की मौत पर बोलीं कृष्णानंद राय की पत्नी

    कांग्रेस नेताओं ने कहा- भाजपा ने चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया

    कांग्रेस नेताओं ने चुनावी बॉन्ड योजना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "पूरे देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से BJP ने करीब 8,250 करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया है. BJP ने चंदा लेने का 4 रास्ता अपनाया है-

    1. चंदा दो - धंधा लो
    2. ठेका लो, चंदा दो
    3. हफ्ता वसूली
    4. शेल कंपनियों से चंदा लो

    उन्होंने कहा, "इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के खिलाफ बताया है. BJP सरकार अलग-अलग तरीके से लगातार विपक्षी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है."

    कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि भाजपा को दान देने वाले 1,297 व्यक्तियों में से, जिनकी पहचान अभी भी अज्ञात है और कुल 42 करोड़ रुपये के योगदान का कोई पता या सबूत नहीं है, जो नियमों के घोर उल्लंघन का संकेत देता है. इसके अलावा, 92 व्यक्ति ऐसे हैं जिनके नाम की लिस्ट गायब है, लेकिन उन्होंने भाजपा को चुनावी बांड दिए हैं.”

    भाजपा ने 'पाखंड' और 'कर आतंकवाद' का सहारा लिया

    जयराम रमेश ने भाजपा पर 'पाखंड' और उसकी सरकार पर 'कर आतंकवाद' का सहारा लेने का आरोप लगाया.

    उन्होंने आरोप लगाया, "चुनावी बॉन्ड घोटाले के जरिए, भाजपा ने दान के रूप में 8,200 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए. अलग-अलग रास्तों वाला एक प्रीपेड रिश्वत रूट था, एक पोस्ट-पेड रिश्वत का रूट था, एक पोस्ट रेड ग्रुप 'चंदा-धंधा, रेड-पेड' था और वहां एक मुखौटा कंपनी का रास्ता था.''

    केसी वेणुगोपाल बोले- चुनाव आयोग बना मूकदर्शक

    पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया.

    उन्होंने पूछा, "नोटिस, अकाउंट फ़्रीज़, नोटिस, अकाउंट फ़्रीज़. यह कांग्रेस को आर्थिक रूप से दबाने की भाजपा की कार्यप्रणाली है. एक नए विचित्र नोटिस में, कांग्रेस पर 1800 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. क्या ये निष्पक्ष है, चुनाव इसी तरह कराया जाएगा? क्या लेवल प्लेइंग फील्ड का विचार केवल कागजों पर है? चुनाव आयोग इस पर मूकदर्शक क्यों है?" 

    उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी के साथ भी यही व्यवहार किया जाए, तो उन्हें भी 4600 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. लेकिन क्या उन पर कोई कार्रवाई हुई है? क्या इसमें शामिल किसी भी अधिकारी ने उनके खिलाफ एक इंच भी कदम उठाया है? यह लोकतंत्र की एक घोर हत्या है. और हम इस गैरकानूनी कदम के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे."

    यह भी पढे़ं : 'हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए'- IPL मैच में भीड़ ने की हूटिंग, हार्दिक पंड्या के समर्थन में आए सोनू सूद