नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन क्षेत्र 88 से उम्मीदवार मुश्ताक बुखारी का बुधवार को पुंछ जिले के सुरनकोट में 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने सोशल मीडिया पर राजनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया.
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं भाजपा नेता मुश्ताक बुखारी जी के आकस्मिक निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं."
Shocked & deeply pained to hear about the demise of a Political Stalwart and BJP Candidate from Surankote Assembly Constituency Jenab #Sayeed_Mushtaq_Bukhari Sahib. This is an irreparable loss of whole of the society in Rajouri & Poonch. I express my heartfelt condolences. pic.twitter.com/Q92v1CZ503
— Ravinder Raina (@RavinderRaina) October 2, 2024
यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र के पुणे के बावधन इलाके के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 3 लोगों की मौत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना जताया दुख
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने भाजपा नेता के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया.
रैना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और राजनीतिक दिग्गज जैनाब सईद मुश्ताक बुखारी साहब के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और बहुत दुखी हूं. यह राजौरी और पुंछ के पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं."
पीडीपी चीफ, पूर्व मुख्यंमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जताई संवेदना
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी प्लेटफॉर्म एक्स पर दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना व्यक्त की.
मुफ्ती ने लिखा, "सैयद मुश्ताक बुखारी साहब के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. अल्लाह तआला उन्हें जन्नत अता करे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे."
एनसी नेता, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा- बहुत दुख हुआ
अपने शोक संदेश में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "वरिष्ठ भाजपा नेता मुश्ताक बुखारी के आज सुबह निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनका निधन उनकी पार्टी और पहाड़ी लोगों के लिए एक क्षति है, जिनके लिए उन्होंने वकालत की थी. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना."
यह भी पढे़ं : राष्ट्रपति मुर्मू, धनखड़, PM Modi, राहुल गांधी समेत नेता राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि