देश में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड किस नेता के पास है? जानें लिस्ट में किसका नाम शामिल

    देश में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड किस नेता के पास है? जानें लिस्ट में किसका नाम शामिल

    पटना, भारत 24 डिजिटल डेस्क: बिहार में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हुआ है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली नई सरकार (Bihar Politics) का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को पटना में हुआ. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसी के साथ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर देश के सबसे ज्यादा बार सीएम बनेने वाले नेता बन गए हैं.

    नीतीश ने कब-कब ली शपथ?

    नीतीश ने पहली बार शपथ मार्च 2000 में ली थी. इसके बाद नीतीश कुमार ने दूसरी बार नवंबर 2005 में सीएम पद की शपथ ग्रहण की. तीसरी बार नवंबर 2010 में,  चौथी बार फरवरी 2015 में, पांचवी बार नवंबर 2015, 2017 में छठी बार, नवंबर 2020 में सातवीं बार और अगस्त 2022 में आठवीं बार शपथ ली. वहीं अब 28 जनवरी 2024 को नीतीश  ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 

    सबसे ज्यादा बार सीएम बनेने वाले नेता

    देश में सबसे ज्यादा सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड नीतीश कुमार के पास है.  इसके बाद इस लिस्ट में वीरभद्र सिंह का नाम आता है. उन्होंने छह बार सीएम पद की शपथ ग्रहण की है. इनके अलावा छह बार सीएम पद की शपथ ग्रहण करने वाले नेताओं में तमिलनाडु की जयललिता का भी नाम शुमार है. वहीं, देश में सबसे ज्यादा दिनों तक सीएम पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री की बात करें तो, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग का नाम आता है.