विपक्ष के इतर CM ममता नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, कहा- मेरी बात नहीं सुनी तो करूंगी बहिष्कार

    आज दिल्ली रवाना होने से पहले ममता ने कहा- मैं नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ हो रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करूंगी. बजट में बंगाल और अन्य राज्यों के साथ भेदभाव से सहमत नहीं हूं.

    विपक्ष के इतर CM ममता नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, कहा- मेरी बात नहीं सुनी तो करूंगी बहिष्कार
    कोलकाता में एक मीडिया संबोधन में ममता बनर्जी | Photo- ANI

    कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ हो रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करेंगी.

    आज दिल्ली रवाना होने से पहले अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा, "मैं नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ हो रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करूंगी. बजट में जिस तरह से उन्होंने बंगाल और अन्य विपक्षियों के राज्यों के साथ भेदभाव किया है, हम उससे सहमत नहीं हो सकते."

    यह भी पढे़ं : पूर्व कोच रवी शास्त्री ने कहा- गौतम गंभीर टीम इंडिया में 'नए आइडिया' लाएंगे, अपने रोल में होंगे सफल

    भाजपा के लोग बंगाल को बांटना चाहते हैं : ममता बनर्जी

    उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के मंत्रियों और नेताओं का रवैया ऐसा है कि वे बंगाल को बांटना चाहते हैं और साथ ही राज्य पर आर्थिक और भौगोलिक नाकेबंदी भी करना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा, "उनके मंत्रियों और भाजपा नेताओं का रवैया ऐसा है कि वे बंगाल को बांटना चाहते हैं. आर्थिक नाकेबंदी के साथ-साथ वे भौगोलिक नाकेबंदी भी करना चाहते हैं. मंत्री ने यह बात तब कही जब संसद चल ​​रही थी. झारखंड, बिहार, असम और बंगाल को बांटने के लिए अलग-अलग नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. हम इस रवैये की कड़ी निंदा करते हैं."

    ममता ने कहा- मेरी बात अगर दर्ज नहीं होती तो बैठक छोड़ दूंगी

    उन्होंने आगे कहा कि बंगाल को बांटने का मतलब देश को बांटना है और आगे कहा कि वे बैठक में अपनी आवाज दर्ज करेंगी और अगर वे उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे तो वे विरोध करेंगी और बैठक छोड़ देंगी.

    उन्होंने कहा, "बंगाल को बांटने का मतलब हमारे देश, भारत को बांटना है. हम इस स्थिति में अपनी आवाज दर्ज करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए मैं वहां मौजूद रहूंगी. अगर वे मुझे ऐसा करने देंगे तो मैं अपनी आवाज दर्ज करने की कोशिश करूंगी, नहीं तो मैं विरोध करूंगी और बाहर आ जाऊंगी."

    ममता की बात चौंकाने वाली, विपक्ष नेता करेंगे बैठक का बहिष्कार

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का यह कदम चौंकाने वाला है क्योंकि विपक्षी दलों के नेतृत्व वाले राज्यों के ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कहा था कि वे नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे, जिसकी अध्यक्षता शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

    बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार 2024 के केंद्रीय बजट में धन के आवंटन में राज्य के साथ केंद्र सरकार के कथित अन्याय के विरोध में नीति आयोग का बहिष्कार करेगी.

    यह भी पढे़ं : अमित शाह पर कथित अपमानजक टिप्पणी- राहुल गांधी UP की सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए, अगली सुनवाई 12 अगस्त को

    भारत