नई दिल्ली : अयोध्या में नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केवल आरोप लगाकर सियासत करने के बजाय आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ की मांग की है और अगर आरोप झूठे साबित हों तो इसमें शामिल अधिकारियों को भी न बख्शा जाए.
अपने एक्स हैंडल पर अखिलेश यादव ने लिखा है, "कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है."
गौरतलब है कि योगी सरकार अयोध्या गैंगरेप मामले में एक्शन में है. सीएम योगी की बच्ची की मां से मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया है.
यह भी पढे़ं : 'कर्नाटक केरल के साथ खड़ा है'- CM सिद्धारमैया बोले, वायनाड में लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए बनाएंगे 100 घर
अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- भाजपा इस पर राजनीति कर रही
वहीं फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जहां तक इस घटना की बात है तो यह बेहद दर्दनाक और शर्मनाक है. इस घटना में जितने भी लोग शामिल हैं जांच होनी चाहिए, सच्चाई का पता लगाना चाहिए और जो भी दोषी है उनके खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई होनी चाहिए, और जहां तक पीड़ित की बात है तो हमारी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित के साथ खड़ी है, यह दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति कर रही है. मैं ऐसे लोगों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि यह राजनीति का समय नहीं है. निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए और उसकी (पीड़िता) आर्थिक मदद भी की जानी चाहिए. मैंने कभी किसी को अपने पास नहीं आने दिया, जिसका अपराध से जरा सा भी संबंध हो. जहां तक फोटो (आरोपी के साथ) की बात है, तो लाखों लोग हमारे साथ फोटो खिंचवाते हैं. बीजेपी को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए."
मायावती का अखिलेश पर निशाना, जाति-बिरादरी से ऊपर उठकर कार्रवाई की मांग
वहीं मायावती ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की आरोपियों का डीएनए टेस्ट करने के बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं."
"साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली. सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर."
यह भी पढे़ं : आपदाओं से देशभर में नुकसान को लेकर मायावाती का कांग्रेस-भाजपा पर निशाना, कहा- दोनों इसके लिए कसूरवार
चंद्रशेखर आजाद ने मामले में कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
वहीं दूसरी तरफ यूपी के अम्बेडकर नगर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मामले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिस प्रशासन की वजह से इतनी बड़ी घटनाएं हो रही हैं. यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ गलत हो रहा है. यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री के सभी दावे हवाई हैं, धरातल पर कोई सच नहीं है. मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कुर्सी पर बैठे हैं आरोपी में कोई डर नहीं हैं. यूपी में खाकी का कोई रसूख नहीं बचा है. यूपी की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए.
आजाद अम्बेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी को लेकर जनसभा में पहुंचे हैं.
3000 स्क्वायर फीट में बनी बेकरी पर चलाया जा रहा बुलडोजर
वहीं उत्तर प्रदेश के योगी सरकार मामले में सख्त कदम उठा रही है. आरोप सपा नेता की बेकरी पर बुलडोजर चलवा रही है. यह बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी है. इसके अलावा उनकी 4 और प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलेगा. इस प्रॉपर्टी में सपा नेता का घर भी शामिल है. प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है.
निषाद पार्टी अयोध्या के पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरी
मामले में चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे. निषाद ने आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है और पीड़ित परिवार को पूरा समर्थन देने का वादा किया है.
यह भी पढे़ं : श्रीलंका से 2 जीवित बचे मछुआरे और 1 का शव भारत भेजा गया, नाव पलटने से हुआ था हादसा
मंत्री संजय निषाद पीड़ित बच्ची से मिलने सुबह अस्पताल पहुंचे
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद पीड़ित बच्ची से मिलने सुबह अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से बाहर निकलकर वे फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कहा- अखिलेश का PDA झूठा साबित हो रहा है. लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई है.
वहीं, पुलिस ने 2 अन्य सपा नेताओं समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में सपा नेता जय सिंह राणा, भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद और एक अन्य है.
आरोपियों ने परिवार से सुलह करने का दबाव बनाया
पुलिस ने कहा, "तीनों आरोपी अस्पताल में भर्ती बच्ची से मुलाकात के बहाने पहुंचे थे. वहां उन्होंने परिवार से सुलह करने का दबाव बनाया. परिजनों ने इनकार किया, तो वे लोग भड़क गए. परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी.
मोईद खान की बेकरी पर खाद्य विभाग की टीम ने सुबह 10 बजे छापेमारी की. टीम ने 4 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए और बेकरी को सील कर दिया.
सोहावल SDM अशोक कुमार ने मामले में कहा, "बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और इसको ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है."
यह भी पढे़ं : भारतीय क्रिकेट टीम 231 रन नहीं कर पाई चेज- कैसे श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी में फंसी, पहला मैच टाई रहा