ईरान के हमले के बाद इज़रायल की चेतावनी, क्या तेज़ होगा घमासान?

    अब इज़रायल भी ईरान को गंभीर परिणाम की चेतावनी दे रहा है. दोनों देशों के तेवरों से लग रहा है कि ईरान और इज़रायल के बीच अब भीषण जंग होगी.

    ईरान-इज़रायल के बीच घमासान | पोस्टर- भारत 24

    नई दिल्ली : मिडिल ईस्ट में इस समय भयंकर तनाव है. ईरान ने अपनी गदर, इमाद और फतह बैलेस्टिक मिसाइलों का जखीरा इज़रायल की ओर छोड़ा, तो दुनिया एक बार फिर अनहोनी की आशंका से सहम उठी.

    इज़रायल में सायरन जोर-जोर से बजने लगे और लोगों को सुरक्षित स्थान में शरण लेने के लिए आगाह करने लगे. ईरान ये इज़रायल पर ये सबसे बड़ा हमला किया है. अब इज़रायल भी ईरान को गंभीर परिणाम की चेतावनी दे रहा है. दोनों देशों के तेवरों से लग रहा है कि ईरान और इज़रायल के बीच अब भीषण जंग होगी. आज इसी पर चर्चा करेंगे...

    यह भी पढे़ं : 'NRC हकीकत नहीं बन पाएगा, असम में अब भी इसे फाइनल करना बाकी', AIUDF MLA रफीकुल इस्लाम बोले

    भारत