चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक की मौजूदगी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मान ने कहा कि AAP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि पार्टी ने हरियाणा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके एक सीट पर चुनाव लड़ा था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस चंडीगढ़ से Live... https://t.co/N6vmv5Ul6z
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 18, 2024
यह भी पढे़ं : 'कमला नहीं जीत सकती' से लेकर 'क्या कमला जीत सकती है?' तक 2024 का चुनाव लड़ रहे बाइडेन के रुख से हैरानी
हरियाणा ने भाजपा-कांग्रेस मौका दिया सभी ने लूटा : भगवंत मान
मान ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी. दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकारें हैं; हरियाणा का आधा हिस्सा दिल्ली को छूता है और आधा हिस्सा पंजाब को. हरियाणा के लोगों ने हमसे अपील की, इसलिए हम यहां आए. हरियाणा ने भाजपा, कांग्रेस और सभी पार्टियों को मौका दिया, लेकिन सभी ने लूट लिया. अब केजरीवाल को लाओ."
मान ने आगे कहा कि आप एक टीम बनाकर चुनाव लड़ेगी और हरियाणा में 10 साल तक राज करने वाली डबल इंजन वाली सरकार को हराएगी, क्योंकि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. इस बार आप हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढे़ं : 'मानसून ऑफर : 100 लाओ, सरकार बनाओ!', सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने UP की BJP पर कसा तंज
संजय सिंह ने कहा- केजरीवाल हरियाणा दशा बदल देंगे
हरियाणा की जनता की समस्याओं पर बोलते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "हरियाणा में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है... अग्निवीर योजना देश के जवानों के साथ धोखा है. हरियाणा में किसान परेशान हैं... डबल इंजन वाली सरकार ने क्या दिया?... किसानों की मांगों को कुचला गया... केजरीवाल हरियाणा की दशा बदलेंगे. आज लोगों को आम आदमी पार्टी से उम्मीद है."
हरियाणा में होगा 8 राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव
हरियाणा उन 8 राज्यों में से एक है, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वर्तमान में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की गठबंधन सरकार है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 अक्टूबर 2024 या उससे पहले होने की उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल 3 नवंबर को समाप्त होने वाला है. हालांकि, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है.
यह भी पढे़ं : 'हमारी सरकार गिराने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा', वाल्मीकि घोटाले के आरोप पर बोली कर्नाटक कांग्रेस