AAP नेता आतिशी ने कहा- BJP ने साजिश कर स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास पर भेजा, बताया 'मोहरा'

    AAP leader Atishi on Swati Maliwal : पार्टी की मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल को बीजेपी की साजिश का 'चेहरा और मोहरा' बताया, जिन्हें साजिश के तहत भेजा गया.

    AAP नेता आतिशी ने कहा- BJP ने साजिश कर स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास पर भेजा, बताया 'मोहरा'
    कथित स्वाति मालीवाल मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देती हुईं दिल्ली की मंत्री आतिशी | Photo- @AamAadmiParty

    नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा मारपीट मामले में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि मालीवाल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने साजिश के हिस्से के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भेजा था, ताकि AAP प्रमुख के खिलाफ "झूठे आरोप" लगाए जा सकें.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल को बीजेपी की साजिश का 'चेहरा और मोहरा' बताया. आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस साजिश से बच गए क्योंकि घटना के वक्त वह सीएम आवास पर मौजूद नहीं थे.

    स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर AAP वरिष्ठ नेता और मंत्री @AtishiAAP की Important Press Conference | LIVE https://t.co/Oj9CpW7O1Z

    — AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2024

    यह भी पढे़ं : स्वाति मालीवाल का पक्ष लेने के बाद अब AAP ने उठाए उनके आरोपों पर सवाल, कहा- CCTV से सच आएगा सामने

    कहा- अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से बीजेपी बौखला गई है

    आतिशी ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है. इसी के चलते बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया. स्वाति मालीवाल इस साजिश इसका चेहरा और मोहरा थीं. वह बिना किसी अपॉइंटमेंट के अघोषित रूप से वहां गई थीं. उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था, लेकिन सीएम उस समय वहां नहीं थे और वह बच गए,''

    आतिशी ने आगे कहा कि जो वीडियो सामने आया है उससे साफ पता चलता है कि मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख को आवास पर पुलिस अधिकारियों को धमकी देते देखा जा सकता है.

    "इसके बाद स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर आरोप लगाया. पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई. आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह (सीएम आवास के) ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं. वीडियो में वह बिभव कुमार को धमकाते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भी देखी गईं, न तो उनके कपड़े फटे थे और न ही उनके सिर पर कोई चोट दिखाई दे रही थी."

    आतिशी ने आगे कहा कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने आगे घटनाओं का विस्तृत विवरण दिया.

    दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "अपनी शिकायत में, उन्होंने (बिभव कुमार) घटनाओं का स्वीक्वेंस रखा है. स्वाति मालीवाल बिना किसी अपॉइंटमेंट के सीएम के आवास पर पहुंच गईं. जब उन्हें रोका गया और उनकी आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम के साथ पहले से अपॉइंटमेंट था. जब सुरक्षा पार कीं. उसके दावों की जांच की गई तो पता चला कि कोई पूर्व नियुक्ति नहीं थी, जिसके बाद मालीवाल ने पुलिस अधिकारियों को धमकी देना शुरू कर दिया और कहा कि वह राज्यसभा सांसद होने के नाते उनकी नौकरियां छीन सकती हैं और उन्हें वेटिंग रूम बैठाया गया और कहा गया कि वह सीएम से नहीं मिल सकती.''

    उन्होने कहा, "फिर वह जबरन सीएम आवास के मुख्य भवन में घुस गई और ड्राइंग रूम में बैठ गई. आखिर क्या कारण था कि वह जबरन सीएम आवास में घुस गईं? फिर आवास के कर्मचारियों ने विभव कुमार को फोन किया. कुमार ने उनसे कहा कि सीएम आपसे नहीं मिल पाएंगे. मालीवाल ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया और वह आवास के अन्य मुख्य हिस्सों में प्रवेश करना चाहती थीं, लेकिन बिभव ने उन्हें अनुमति नहीं दी. बाद में, बिभव कुमार ने सीएम के सेक्योरिटी को बुलाया और उनसे उन्हें ले जाने के लिए कहा.''

    यह भी पढे़ं : किसानों के दान के पैसे से बनी, Amul की प्रेरक कहानी बताने वाली फिल्म 'मंथन' कान्स में होगी प्रदर्शित

    आतिशी ने कहा- संजय सिंह को केवल मालीवाल क पक्ष पता था

    आप नेता संजय सिंह द्वारा हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई टिप्पणी कि उनकी पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है, पर आतिशी ने कहा कि उस समय सिंह को केवल मालीवाल के पक्ष के बारे में पता था.

    उन्होंने कहा, "उस समय तक, संजय सिंह को केवल स्वाति मालीवाल के पक्ष के बारे में पता था. अब उन्हें बिभव कुमार के पक्ष के बारे में पता चला है. जो वीडियो सामने आया है, उससे साफ पता चलता है कि मालीवाल ने एफआईआर में जो उल्लेख किया है, वह महज झूठे आरोप हैं. उनका झूठ पूरे देश के सामने आ गया है." 

    तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया है मामला

    दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को मारपीट के मामले में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया है. उनकी शिकायत पर बिभव कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

    मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया है. शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मालीवाल पुलिस सुरक्षा में तीस हजारी कोर्ट पहुंची थीं. इसके बाद मजिस्ट्रेट द्वारा उनका बयान दर्ज किया गया.

    राष्ट्रीय राजधानी की तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक अज्ञात व्यक्ति की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया और उन्हें "राजनीतिक हिटमैन" बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. 

    मालीवाल ने पोस्ट में कहा- सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई आएगी सामने

    एक्स पर एक पोस्ट में मालीवाल ने आरोप लगाया, "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने के प्रयास शुरू कर दिया है. अपने लोगों से ट्वीट कराकर और बिना किसी संदर्भ के वीडियो चलाकर, वह सोचते हैं कि वह इस अपराध को करके खुद को बचा सकते हैं. किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. जितना गिर सकते हो गिर जाओ, भगवान सब देख रहा है. एक दिन सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी. दुनिया के सामने आओ.''

    मालीवाल उस छोटी वीडियो क्लिप का जिक्र कर रही थीं, जिसमें कथित तौर पर वह और सुरक्षाकर्मी 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिखाई दे रहे हैं. यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

    यह भी पढे़ं : मारपीट मामले में सीन रिक्रिएशन के लिए स्वाति मालीवाल CM केजरीवाल के घर पर पहुंचीं, पुलिस ने की जांच

    भारत