Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 77.57% वोटिंग, सभी राज्यों से आगे  

    Lok Sabha Election 2024 : शाम 5 बजे तक आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में 76.10%, अरुणाचल प्रदेश में 63.92%, असम (70.77 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (63.41 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर (65.08 प्रतिशत) मतदान हुआ है.

    Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में  शाम 5 बजे तक 77.57% वोटिंग, सभी राज्यों से आगे  

    नई दिल्ली : भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक राज्य में 77.57 मतदान प्रतिशत दर्ज करने के बाद पश्चिम बंगाल मतदाता के वोटिंग चार्ट में सबसे आगे है.

    शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में 76.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अरुणाचल प्रदेश में यह 63.92 प्रतिशत, असम (70.77 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (63.41 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर (65.08 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (63.25 प्रतिशत) मणिपुर (68.58 प्रतिशत), मेघालय (69.91 प्रतिशत) था. प्रतिशत), मिजोरम (52.91 प्रतिशत), नागालैंड (55.97 प्रतिशत), पुडुचेरी (72.84 प्रतिशत), सिक्किम (68.06 प्रतिशत) मतदान हुआ है.

    जबकि उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.

    यह भी पढे़ं : MP में बोले PM Modi-  कांग्रेस और INDI गठबंधन हमारी आस्था का अपमान करने में लगे हैं

    तमिलनाडु की सभी 39 सोटों पर 62 फीसदी के ऊपर मतदान

    तमिलनाडु में, जहां सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 62.08 प्रतिशत था. उत्तराखंड में, जहां सभी पांच संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है, मतदान प्रतिशत 53.56 प्रतिशत है.

    शाम 5 बजे तक बिहार (46.32 प्रतिशत), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (56.87 प्रतिशत), लक्षद्वीप (59.02 प्रतिशत), महाराष्ट्र (54.85 प्रतिशत), राजस्थान (50.27 प्रतिशत) में मतदान प्रतिशत उम्मीद से कम हुआ है.

    शाम 5 बजे चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 63.92 फीसदी और सिक्किम में 68.06 फीसदी मतदान हुआ.

    लोकसभा की 102 सीटों पर हुआ है मतदान

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ है.

    दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया, भारत के संसदीय चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और चुनाव आयोग ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

    2019 के चुनाव में शुक्रवार को होने वाले 102 सीटों में से, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 43 सीटें जीतीं और इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने 48 सीटें. जहां भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन उसे सत्ता से बाहर करने की उम्मीद कर रहा है.

    पहले चरण में इन 21 राज्यों में हुआ है मतदान

    पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ है. ये हैं - अरुणाचल प्रदेश (दो सीटें), असम (पांच), बिहार (चार), छत्तीसगढ़ (एक), मध्य प्रदेश (छह), महाराष्ट्र (पांच), मणिपुर (दो), मेघालय (दो), मिजोरम (एक) , नागालैंड (एक), राजस्थान (12), सिक्किम (एक), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (एक), उत्तर प्रदेश (आठ), उत्तराखंड (पांच), पश्चिम बंगाल (तीन), अंडमान और निकोबार (एक) , जम्मू और कश्मीर (एक), लक्षद्वीप (एक) और पुडुचेरी (एक).

    वहीं तमिलनाडु, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, मेघालय, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज एक ही चरण में मतदान पूरा हो जाएगा.

    बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल से सभी सात चरणों में मतदान होगा.

    चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. लोकसभा और चार राज्य विधानसभा चुनावों के साथ 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे.

    18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

    यह भी पढे़ं : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने चेताया, कहा- हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई आज से हो रही शुरू