नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए दिल्ली से बाहर रहेंगे. 1 और 2 मई को पीएम मोदी महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश जाएंगे. प्रधानमंत्री मुंबई में एक ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) उद्घाटन करेंगे. इस समिट में 25 देशों के मंत्री शामिल होगे. इस के बाद प्रधानमंत्री मोदी केरल जाएंगे और विजिनजम में एक नया बंदरगाह देश को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी 2 दिन का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 मई को मुंबई में सुबह करीब 10:30 बजे WAVES 2025 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 2 मई को सुबह करीब 10:30 बजे पीएम मोदी केरल के विजिनजम बंदरगाह को देश को सौंपेंगे. केरल में पीएम मोदी लोगों से भी बात करेंगे. फिर दोपहर करीब 3:30 बजे पीएम मोदी आंध्र प्रदेश जाएंगे. अमरावती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई विकास योजनाओं की नींव रखेंगे और कुछ का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी अमरावती में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
WAVES से पीएम मोदी की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि हम अपनी कला, तकनीक और हुनर का इस्तेमाल करके अच्छा भविष्य बनाएं. इसलिए यह WAVES कार्यक्रम फिल्मों, ओटीटी (जैसे नेटफ्लिक्स), गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), और नई तकनीकों को एक साथ लाएगा. इस समिट से पता चलेगा कि भारत में मीडिया और मनोरंजन में कितनी ताकत है. WAVES का लक्ष्य है कि 2029 तक यह बाजार 50 बिलियन डॉलर का हो जाए.
भारत पहली बार आयोजन करेगा
WAVES 2025 कि एक खास बात यह होगी कि भारत पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग (GMD) का आयोजन करेगा. इस समिट 25 देशों के मंत्री शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में WAVES बाजार भी होगा. यह एक ऑनलाइन बाजार जैसा होगा. इसमें बहुत सारे खरीदने वाले और बेचने वाले होंगे. WAVES का उद्देश्य यह है कि देश और दुनिया भर के खरीदने वाले और बेचने वाले आपस में मिल सकें और व्यापार कर सकें.
ये भीू पढें: पाकिस्तान के साथ युद्ध की तैयारी में जुटे पीएम मोदी! रूस के विक्ट्री डे परेड में नहीं होंगे शामिल