PM Modi ने दिल्ली के CM आवास 'शीश महल' पर साधा निशाना, केजरीवाल को कट्टर बेईमान बताया

    प्रधानमंत्री ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया इंदिरा गांधी की सरकार के समय लगाए गए आपातकाल के दौरान हमारा ठिकाना दिल्ली का अशोक विहार था. यहां आने पर कई पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.

    PM Modi ने दिल्ली के CM आवास 'शीश महल' पर साधा निशाना, केजरीवाल को कट्टर बेईमान बताया
    दिल्ली के अशोक विहार में जनसभा में आए लोग और कई विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास के बाद बोलते हुए पीएम मोदी | Photo- @BJP4India के हैंडल से

    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और नींव रखी. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निशाने पर लिया. उन्हें कट्टर बेईमान बताते हुए उनकी सरकार में 'शीश महल' नाम बने नये मुख्यमंत्री आवास पर भी तंज कसा और खुद को गरीबों का घर बनाने के लिए समर्पित बताया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल पर नये कामयाबियों को हासिल करने का इस दौरान लोगों को भरोसा दिया है.

    अपने भाषण में उन्होंने कहा, "ये वर्ष विश्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का होगा. ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा. ये वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाने का होगा. ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का होगा. ये वर्ष women led development के हमारे मंत्र को नई ऊंचाई देने का होगा. ये वर्ष ease of living और quality of life बढ़ाने का होगा."

    "साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी." 

    यह भी पढे़ं : जवान दिखने के लिए 23 साल के बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी अमेरकी महिला, 'बार्बी डॉल' दिखना चाहती है

    इमरजेंसी के दौरान हमारा ठिकाना अशोक विहार था : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया इंदिरा गांधी की सरकार के समय लगाए गए आपातकाल के दौरान हमारा ठिकाना अशोक विहार होता था. यहां आकर कई पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. 

    उन्होंने कहा, "जब देश उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा था, इंदिरा गांधी के तानाशाही शासन और आपातकाल के खिलाफ संघर्ष कर रहा था, तब मैं और मेरे कई साथी भूमिगत (अंडरग्राउंड) आंदोलन का हिस्सा थे.उस समय अशोक विहार मेरा निवास स्थान था और आज भी अशोक विहार आने पर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं."

    लोगों को पक्का मकान देने के लिए अथक प्रयास की बात कही

    पीएम ने कहा, 'आज पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है. हमारा संकल्प है कि हर नागरिक के पास पक्का मकान हो और हम इस लक्ष्य पाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. इस लक्ष्य को साकार करने में दिल्ली की महत्वपूर्ण भूमिका है, यही वजह है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों को हटाकर पक्के मकान बनाने की पहल शुरू की है.

    "मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों ​को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है. झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर... ये नई शुरुआत ही तो है. जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं."

    उन्होंने कहा कि 'स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,' गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं. इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं. 

    केजरीवाल सरकार के बनाए मुख्यमंत्री आवास को लेकर निशाना

    पीएम मोदी ने इस दौरान केजरीवाल सरकार में बने 'शीश महल' को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया.

    उन्होंने कहा, "देश अच्छी तरह जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है. मैं भी कोई 'शीश महल' बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था."

    "मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से मिलें, तो मेरी तरफ़ से उन्हें यह भरोसा दिलाएं कि उन्हें पक्का घर ज़रूर मिलेगा, आज नहीं तो कल!"

    पीएम ने कहा, "विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है. जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को Quality of life देने में जुटी है."

    केजरीवाल को कट्टर बेईमान बताया, गिनाए कई घोटाले

    इस दौरान पीएम ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है. वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे."

    "बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया." 

    "शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं."

    यह भी पढे़ं : सर्दियों में हार्ट अटैक क्यों बढ़ जाता है, नशों का सिकुड़ना कैसे निभाता है इसमें बड़ा रोल?

    भारत