जवान दिखने के लिए 23 साल के बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी अमेरकी महिला, 'बार्बी डॉल' दिखना चाहती है

    47 वर्षीय इस महिला का दावा है कि उसका बेटा अपना खून देने के लिए बेहद खुश है. वह अब तक 99 हजार डॉलर की करा चुकी है कई सर्जरी.

    जवान दिखने के लिए 23 साल के बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी अमेरकी महिला, 'बार्बी डॉल' दिखना चाहती है
    महिला जो कराने जा रही ब्लड ट्रांसफ्यूजन | Photo- @MarcelaIglesias के हैंडल से.

    नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह कदम उठाने का फैसला अमेरिका रहने एक 47 वर्षीय महिला ने लिया है. वह बॉर्बी डॉल जैसा नजर आना चाहती हैं, लिहाजा ऐसा करने का फैसला लिया है, इसके लिए वह अपने 23 साल के बेटे के खून का इस्तेमाल करेंगी.

    हर इंसान जवान दिखने की चाहत रखता है. बढ़ती उम्र में ऐसी चाहत खासतौर से बढ़ती है. विज्ञान की खोजों का लोग तरह-तरह से अपनी जिंदगी में इस्तेमाल कर रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : पूर्व योजना आयोग के अध्यक्ष ने राजकोषीय घाटे पर क्लीयर रोडमैप बनाने को कहा, क्यों जताई चिंता?

    जवान बने रहने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराएंगी

    अमेरिका की इस महिला का जवान दिखने का यह कदम खतरनाक माना जा रहा है. 47 वर्षीय इस मां ने बताया है कि वह अपनी जवानी को बनाए रखने के लिए अपने 23 साल बेटे से ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने जा रही है. महिला यह दावा भी कर रही है कि उसका बेटा अपना खून देने के लिए बेहद खुश है.

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स की रहने वाली मार्सेला इग्लेसिया कथित तौर पर 'ह्यूमन बार्बी' के नाम से चर्चित हैं.

    99 हजार डॉलर से कराई है अब तक कई सर्जरी

    न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्सेलाइ इग्लोसिया ने अभी तक अलग-अलग कॉस्मेटिक सर्जरी पर 99,000 डॉलर से ज्यादा खर्च कर दिए हैं. वह कथित तौर पर एक टाइट लाइफस्टाइल को फॉलो करती हैं. इसके अलावा वह हर दिन 1 घंटे व्यायाम भी करती हैं. अब उनकी लिस्ट में एक नया तरीका ब्लड ट्रांसफ्यूजन का जुड़ा है.

    इग्लोसिया के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया है, "ब्लड ट्रांसफ्यूजन आपकी शरीर में जवान कोशिकाओं को बनाए रखने में बेहद मददगार होता है, खासकर तब, जब यह खून आपके अपने बेटे या बेटी का हो. यंग डोनर की सेल्स से कई फायदे हो सकते हैं."

    स्टेम सेल थेरेपी से उसे इसकी जानकारी मिली

    महिला इग्लोसिया ने बताया कि उसे इसके बारे में जानकारी तब पता चली जब उसने स्टेम सेल थेरेपी आजमाई. उन्होंने बताया, "ब्लड ट्रांसफ्यूजन आपके शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए नए रेड ब्लड सेल्स पैदा करता है. प्लाज्मा में प्रोटीन और थक्के जमने वाले फैक्टर्स होते हैं जो खून बहने को रोकने या उपचार में मदद करने में बेहतरीन होते हैं."

    हालांकि, यह कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है.

    अमेरिकी विभाग प्लाज्मा संक्रमण को लेकर चेताया है

    वहीं दूसरी तरफ, अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA ) ने 2019 में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के समय प्लाज्मा संक्रमण को लेकर चेतावनी जारी की थी. एक अलर्ट में FDA ने लिखा है कि इस प्रक्रिया में सेहत से जुड़ी कई सार्वजनिक चिंताएं शामिल हैं.

    अलर्ट में कहा है, "इससे उम्र बढ़ सकती है और याददाश्त खोने का खतरा है, पार्किंसंस रोग, मल्टीपल स्केलेरोसिस, अल्जाइमर रोग, हार्ट से जुड़ा रोग या तनाव जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं."

    यह भी पढे़ं : सर्दियों में हार्ट अटैक क्यों बढ़ जाता है, नशों का सिकुड़ना कैसे निभाता है इसमें बड़ा रोल?

    भारत