Maharastra: बीड में बोले PM Modi कांग्रेस, NCP, शिवसेना की असली राष्ट्रवादी पार्टी BJP के साथ

    महाराष्ट्र के बीड में पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, NCP और शिवसेना की असली राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी के साथ है.

    Maharastra PM Modi Public Meeting
    Maharastra PM Modi Public Meeting

    Maharastra PM Modi Public Meeting

    बीड (महाराष्ट्र):
    देशभर में आम चुनाव का दौर चल रहा है. 19 और 16 अप्रैल को शुरुआती दो चरणों की वोटिंग के बाद 7 मई यानी आज तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चुनावी चाल तेज कर दी है. इसी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस सिलसिले में महाराष्ट्र (Maharastra) के बीड में एक जनसभा को संबोधित किए और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की असली राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी के साथ है. 

    महाराष्ट्र (Maharastra) के बीड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "आज कोई भी राष्ट्रवादी ताकत उनके(कांग्रेस) साथ नहीं बची है. असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भाजपा के साथ है, बालासाहेब ठाकरे की असली राष्ट्रवादी शिवसेना भाजपा के साथ है. कांग्रेस के साथ नकली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नकली शिवसेना है. ये नकली वादे कर रहे हैं."
     

    #WATCH बीड, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कोई भी राष्ट्रवादी ताकत उनके(कांग्रेस) साथ नहीं बची है। असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भाजपा के साथ है, बालासाहेब ठाकरे की असली राष्ट्रवादी शिवसेना भाजपा के साथ है। कांग्रेस के साथ नकली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,… pic.twitter.com/FzSNeEeoHP

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024



    यह भी पढे़ं : व्लादिमीर पुतिन रिकॉर्ड 5वीं बार बने रूस के राष्ट्रपति, अगले 6 साल तक संभालेंगे कार्यभार

    वो सत्ता में आकर CAA को कैंसिल करेंगे 

    पीएम मोदी ने आगे कहा, "INDI अघाड़ी एक ही एजेंडे से चुनाव लड़ रही है और वह है. INDI वाले जब सरकार में आएंगे तो धारा 370 को फिर से लागू करेंगे, CAA को कैंसिल करेंगे. इतना ही नहीं, कांग्रेस और INDI अघाड़ी वाले राम मंदिर को भी कैंसिल करना चाहते हैं"

    INDI अघाड़ी पर साधा निशाना 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान खत्म होने को है और साथ ही INDI अघाड़ी की उम्मीदें भी खत्म हो गई है. पहले चरण में INDI अघाड़ी पस्त हुआ, दूसरे में ध्वस्त हुआ और आज तीसरे चरण में INDI अघाड़ी का कहीं अगर छोटा-मोटा दीया जल रहा था तो वह भी बुझ गया."

    283 सीटों पर हो चुके चुनाव 

    बता दें 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हुई थी. दूसरे चरण 26 अप्रैल को 88 सीटों के लिए वोटिंग हुई. वहीं आज तीसरे चरण में देशभर के 93 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग प्रकिया पूरी हुई. इस बार 7 फेज में मतदान हो रहा है. वहीं सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट ने CM केजरीवाल, के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

    भारत