PM Modi Shares Singapore Video: PM मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की अपनी तीन दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. अपनी सिंगापुर की यात्रा का पीएम मोदी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि मेरी यात्रा बहुत ही फलदायी रही है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देगी और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी। मैं गर्मजोशी के लिए सिंगापुर सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं.
सिंगापुर के पीएम से मिले नरेंद्र मोदी
आपको बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग से सिंगापुर संसद भवन में मुलाकात की. अपनी बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दोनों पक्षों ने डिजिटल प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया.
My visit to Singapore has been a very fruitful one. It will certainly add vigour to bilateral ties and benefit the people of our nations. I thank the government and people of Singapore for their warmth. pic.twitter.com/hx0DVl71WX
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
ब्रुनेई का भी किया दौरा
पीएम मोदी ने ब्रुनेई के व्यापारिक समुदाय के साथ भी अपने इस दौरे के दौरान बातचीत की. पीएम ने इस बातचीत में मेक इन इंडिया और डिजिटल इंजिया जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के तहत निवेश करने के लिए ब्रुनेई की कंपनियों को भी आमंत्रित किया. बता दें कि इस दौरान दोनों के देशों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर भी उनके बीच चर्चा हुई. दोनों देशों ने मिलकर काम करने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन करने का वादा किया.
यह भी पढ़े: दो दिवसीय जम्मू-कशमीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह आज, BJP का संकल्प पत्र करेंगे जारी