दो दिवसीय जम्मू-कशमीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह आज, BJP का संकल्प पत्र करेंगे जारी

    Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे ( Amit Shah Jammu Kashmir Visit) पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान शाह बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे

    दो दिवसीय जम्मू-कशमीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह आज, BJP का संकल्प पत्र करेंगे जारी
    दो दिवसीय जम्मू-कशमीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह आज, BJP का संकल्प पत्र करेंगे जारी- Photo: ANI

    Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे ( Amit Shah Jammu Kashmir Visit) पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान शाह बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे साथ ही पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं इस दौरे के दौरान आपको बता दें कि शाह के एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. जहां गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग की जम्मू के गांधीनगर से लेकर पलौड़ा तक कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक कर ड्राई रन किया गया.

    PM मोदी की रैली होने की संभावना

    जम्मू-कश्मीर बीजेपी के महासचिव अशोक कौल भी गृह मंत्री के दौरे के दौरान उनके साथ मौजूद रहने वाले हैं. वहीं गृह मंत्री के दौरे को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा की यह तीन रैलियों में दो जम्मू संभाग में और एक कश्मीर होने की संभावना है. पीएम मोदी की जम्मू की एक रैली डोडा जिले में होने की संभावना है, जहां हाल के दिनों में आतंकवादी हमले हुए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.

    यह भी पढ़े: RBI गवर्नर ने कहा- ग्रामीण मांग और निजी खपत में तेजी आई है, GDP का अच्छा विस्तार हो रहा है

    भारत