UP: प्रयागराज में बोले PM Modi, 2024 चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी

    प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान इन्होंने कहा कि 2024 चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किस तरफ बहेगी.

    PM Modi/ ANI
    PM Modi/ ANI

    PM Modi Public Meeting Prayagraj

    प्रयागराज(यूपी):
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण की वोटिंग 21 मई को पूरी हुई. देश के आधे से अधिक सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद सभी राजनीति पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने यूपी के प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कहा, 2024 लोकसभा का चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किस दिशा में बहेगी. 

    #WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...2024 का यह चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी..." pic.twitter.com/vrIe5t82vu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024


    विपक्षी महागठबंधन INDIA को घेरा 

    प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा उन्होंने कहा, "सपा-कांग्रेस और INDI गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती. कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं. ये INDI गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं. इनका एजेंडा है-कश्मीर में आर्टिकल-370 फिर से लाएंगे, CAA को रद्द करेंगे, भ्रष्टाचार पर जो कड़े कानून बने हैं, उन्हें रद्द करेंगे."

    मोदी का मंत्र 'विकास भी विरासत भी'

     

    विशाल जनसभा को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "मोदी का मंत्र है, विकास भी विरासत भी. अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर का विकास किया भी जाएगा. श्रृंगवेरपुर राम मन गमनपथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा। क्या सपा-कांग्रेस वाले कभी भी ये काम करेंगे? सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता है."

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का INDIA गठबंधन पर हमला, कहा घोर कम्युनल, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी

    भारत