PM Modi In Bihar
महाराजगंज, बिहार: पीएम मोदी आज बिहार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस जनसभा में पीएम मोदी ने जनता को आश्वासन दिया कि पहले से भी कई अधिक मेहनत करेंगे और आपके भविष्य के लिए और आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाने पर काम करेंगे.
विकसित भारत बनाना है
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है, मेरी विरासत भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं. इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना है. वहीं जनसभा में पीएम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की गालियों संख्या बढ़ती जा रही है.
बढ़ रही है संख्या
चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून की तारीख नजदीग आ रही है, वैसे वैसे इनके गालियों और बद्दुआओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि इन लोगों से यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है.
माताए बहनों का जीवन किया बर्बाद
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को जंगलराज दिया, परिवारों को गरीबी दी जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा, तड़पाया, माताओं-बहनों का जीवन बर्बाद किया. जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है. ऐसे लोगों की आखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है. लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा.
INDIA गठबंधन का मंच लाखों करोडों घोटालेबाजों का सम्मेलन
पीएम मोदी ने विपक्ष की इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन का मंच राजनीतिक मंच नही. लाखों करोड़ के घोटालेबाजों का सम्मेलन है. उन्होंने कहा कि इनके मंच पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज एक साथ में बैठते हैं. जब ये इकट्ठा होते हैं, तब इनमें तीन बुराइयां साफ नजर आती हैं- घोर कम्युनल हैं. घोर जातिवादी हैं. घोर परिवारवादी हैं.
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू