‘इंसानियत और कश्मीरियत’, PM मोदी के इस संदेश से पाकिस्तान में मचा हड़कंप; कह डाली ये बात

    India Pakistan Tensions: जम्मू-कश्मीर के विकास की नई पहचान बना चिनाब ब्रिज अब देश के गर्व का प्रतीक बन चुका है. शुक्रवार को इसके उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया और कहा कि पहलगाम में हालिया आतंकी हमला, ‘इंसानियत’ और ‘कश्मीरियत’ पर सीधा हमला है.

    PM Modi Jammu Kashmir Visit Message to pakistan remarks
    ‘इंसानियत और कश्मीरियत’, PM मोदी के इस संदेश

    India Pakistan Tensions: जम्मू-कश्मीर के विकास की नई पहचान बना चिनाब ब्रिज अब देश के गर्व का प्रतीक बन चुका है. शुक्रवार को इसके उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया और कहा कि पहलगाम में हालिया आतंकी हमला, ‘इंसानियत’ और ‘कश्मीरियत’ पर सीधा हमला है.

    पाकिस्तान की आतंकवादी साजिश को बेनकाब किया पीएम ने

    पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर में जितनी भी आतंकी गतिविधियां होती हैं, उनके पीछे पाकिस्तान की भूमिका होती है. उन्होंने कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर की सामाजिक एकता, आर्थिक विकास और शांति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. इसलिए जैसे ही यहां समृद्धि के संकेत दिखते हैं, वह आतंकियों को भेजकर तबाही फैलाने की कोशिश करता है."

    22 अप्रैल का हमला: गरीबों की रोज़ी-रोटी पर सीधा प्रहार

    पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ हमला न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर हमला था, बल्कि उस क्षेत्र के आम नागरिकों की आजीविका पर भी चोट थी. “धर्म के नाम पर हिंसा भड़काने का यह प्रयास, पाकिस्तान की एक बार फिर नापाक मंशा को उजागर करता है,” उन्होंने कहा.

    पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: निराशा का नकाब

    पीएम मोदी के इस स्पष्ट बयान के बाद पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. उसके विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने बिना किसी ठोस सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाया है, जिससे उन्हें निराशा हुई है. पाकिस्तान ने इसे बेबुनियाद और अस्वीकार्य करार दिया.

    ऑपरेशन सिंदूर: भारत का जवाब साफ था

    गौरतलब है कि 22 अप्रैल के हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. 7 मई को शुरू हुए इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सक्रिय नौ आतंकी संगठनों को पूरी तरह खत्म कर दिया था. चार दिनों तक सीमा पर तीव्र गोलीबारी और ड्रोन हमले होते रहे.

    अंततः 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है. प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान सिर्फ पाकिस्तान के लिए चेतावनी नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को संदेश है कि भारत अपनी धरती पर शांति और विकास के खिलाफ किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा, शांति और सौहार्द का संदेश