नल से जल देना चाहते हैं लेकिन विपक्षी रोड़े अटकाते हैं, ओडिशा में BJD पर PM Modi का वार

    PM Modi in Odisha: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस समय देशभर में 5 चरण का मतदान जारी है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी 6वें चरण की तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ओडिशा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेडी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

    नल से जल देना चाहते हैं लेकिन विपक्षी रोड़े अटकाते हैं, ओडिशा में BJD पर PM Modi का वार
    PM Modi in Odisha- Photo: BJP Twitter Handle

    PM Modi in Odisha 

    ओडिशा कटकः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस समय देशभर में 5 चरण का मतदान जारी है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी 6वें चरण की तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ओडिशा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

    BJD की परेशानी से कोई सरोकार नहीं

    BJD सरकार को कटक के लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है. कटक चारों तरफ से नदियों से घिरा है, लेकिन यहां पीने के पानी की समस्या है। मोदी नल से जल देना चाहता है, लेकिन ये रोड़े अटकाते हैं.

    BJD का भ्रष्टाचार नौजवानों का नुकसान

    BJD के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है, नौजवानों को यहां से पलायन करना पड़ता है. BJD सरकार यहां निवेश के लिए उचित माहौल नहीं बना पाई. एक मा​फिया है, जो हर सेक्टर पर कब्जा करके बैठा हुआ है और वो माफिया यहां competition आने ही नहीं देता. 10 जून को ​हमारी सरकार आने दीजिए, भाजपा सरकार इस माफिया की कमर तोड़ने वाली है.

    राज्य को चलाने का अनुभव है

    पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास लंबे समय तक एक राज्य को चलाने का अनुभव है. भले ही मैं दिल्ली में प्रधानमंत्री रहूंगा, लेकिन ओडिशा में जो भाजपा सरकार बनेगी, उसे कभी भी कोई तकलीफ नहीं आने दूंगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में भाजपा ने माताओं-बहनों के लिए जो गारंटियां दी हैं, आज उनकी पूरे देश में चर्चा हो रही है. सुभद्रा योजना से यहां की माताओं-बहनों को बहुत मदद मिलेगी.

    विकास और विरासत भाजपा का एजेंडा है

    विकास और विरासत भाजपा का एजेंडा है. दिल्ली में जो G20 का शिखर सम्मेलन हुआ, उसमें ​दुनियाभर के बड़े-बड़े नेता यहां आए ​थे. दुनिया के सभी दिग्गज नेताओं को कोणार्क चक्र के सामने खड़ा किया और फोटो निकाली. उनके घरों में आज कोणार्क का सूर्य चक्र पहुंच गया है, जिससे ओडिशा का गौरव बढ़ा है.

    यह भी पढ़े:गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने भारतीय संविधान का अपमान किया: PM Modi

    भारत