झारखंड में PM Modi ने JMM पर साधा निशाना, बोले इनके घरों से नोटों का पहाड़ बरामद हुआ, यह आपके पैसे हैं

    PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी इस समय झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड में पीएम मोदी ने जनता को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है.

    झारखंड में PM Modi ने JMM पर साधा निशाना, बोले इनके घरों से नोटों का पहाड़ बरामद हुआ यह आपके पैसे हैं
    PM Modi In Jharkhand Attack on congress: Photo: BJP Twitter Account

    PM Modi In Jharkhand

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जनसभा के दौरान जनता को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा की झारखंड मुक्ती मोर्चा ( जेएमएम) जेएमएम ने झारखंड में जमीन घोटाला किया. इन्होंने गरीब आदिवासियों की जमीनें हड़पीं, सेना की जमीनें हड़पीं. इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं.

    यह आपके पैसे हैं

    पीएम ने कहा कि इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरमाद हुए हैं यह पैसे और किसी के नहीं आपके हैं. मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा बरामद करवा रहा है. मैं इन पैसों को सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए बरामद नहीं कर रहा हूं. मैं रास्ता खोज रहा हूं, ये सारे पैसे जिनके हैं, मैं उन गरीबों को इसे लौटाऊंगा. ये मोदी की गारंटी है.

    उद्यम करने वालों को कांग्रेस दुशमन मानती है

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उद्यम करने वालों को देश का दुश्मन मानती है. उसके नेता खुलेआम कहते हैं, जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते, हम उन पर हमला करते हैं. यानी कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को देश के उद्योगों से मतलब नहीं है. कांग्रेस जैसे दलों ने कभी आपकी परवाह नहीं की। इन लोगों ने 60 साल तक 'गरीबी हटाओ' का झूठा नारा दिया. ये मोदी है, जिसने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला.

    वायनाड से भागकर रायबरेली गए

    पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं. वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है. कोई 8 साल का बच्चा स्कूल में पढ़ने जाता है, तब भी वो ये नहीं कहता है कि ये मेरे पापा का स्कूल है, भले ही उसके पापा वहां पढ़े हों. ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं. ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाकर रखना है.

    यह भी पढ़े:आज मनीष सिसोदिया यहां होते ऐसा नहीं होता, स्वाति मालीवाल ने बिभव पर साधा निशाना

    भारत