Swati Maliwal Assault Case
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने शनिवार को इस कथित मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज और विभव के मोबाइल फोन को भी फॉर्मेट कर दिया गया है. इस बीच स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया अगर उनके बीच होते तो शायद ऐसा नहीं होता.
बीजेपी का एजेंट बता दिया
पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 19, 2024
काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता! pic.twitter.com/kXAAMLgPcg
मनीष सिसोदिया आज हमारे साथ होते
एक अन्य ट्वीट को पोस्ट करते हुए आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!
फुटेज डिलीट करने के लगाए आरोप
वहीं इससे पूर्व एक ट्वीट में सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ और फुटेज को डिलीट करने के भी आरोप सांसद ने आम आदमी पार्टी पर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा. मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है. वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया। सिर्फ़ 50 सेकंड रिलीज़ किए गये जब मैं security वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी.अब फ़ोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो Delete कर दी ? CCTV की फुटेज भी ग़ायब! साज़िश की भी हद्द है.
यह भी पढ़े:एमपी ऑफ द ईयर का अवार्ड मिलेगा तो होगी बहुत खुशी, कंगना रनौत ने चुनाव के बीच जाहिर की अपनी इच्छाएं