कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. इस बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है, वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में एक पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है.
राजस्थान सीमा पर पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजस्थान फ्रंटियर पर तैनात BSF जवानों ने एक पाकिस्तानी रेंजर को शनिवार को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब भारत में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. गौरतलब है कि इसी घटना से पहले 23 अप्रैल को पंजाब सीमा के पास एक भारतीय जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया था, खासकर जब पाकिस्तान ने विरोध के बावजूद जवान को वापस लौटाने से इनकार कर दिया.
हुगली में 45 साल से रह रही पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार
एक और महत्वपूर्ण गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में की गई है. यहां फातिमा बीबी नाम की महिला को पकड़ा गया, जो वर्ष 1980 में पर्यटक वीजा पर भारत आई थी और तब से चंदननगर के कुथिरमठ इलाके में रह रही थी. बताया गया है कि उसने भारतीय नागरिकता के लिए कई बार आवेदन किया था, लेकिन हर बार उसका आवेदन खारिज हो गया. फातिमा के पति मुजफ्फर मलिक, जो भारतीय नागरिक हैं, का कहना है कि उनकी पत्नी को नागरिकता न दिए जाने के बावजूद वह यहीं बस गईं और अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं उनकी बेटी का दावा है कि फातिमा के पास भारतीय आधार और पैन कार्ड हैं.
पहलगाम हमला बना सख्त कदमों की वजह
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं. मौजूदा परिस्थितियों में भारत लगातार पाकिस्तान पर राजनयिक और सुरक्षा दबाव बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन, पूजा के दौरान आग में झुलस गईं थीं