'पाकिस्तान जंग चाहता है तो जंग सही', ख्वाजा आसिफ की ललकार पर शशि थरूर का पलटवार

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान खुद इस टकराव की सीढ़ी चढ़ रहा है, भारत नहीं.

    Pakistan wants war Shashi Tharoor hits back at Khawaja Asif
    शशि थरूर | Photo: ANI

    भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक बार फिर अपने आक्रामक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. एक इंटरव्यू में आसिफ ने भारत को "फुल ब्लोन वॉर" यानी पूर्ण युद्ध की धमकी दी है. लेकिन, उनकी इस बयानबाज़ी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान खुद इस टकराव की सीढ़ी चढ़ रहा है, भारत नहीं.

    "जंग हमारे दरवाजे पर है" — ख्वाजा आसिफ

    पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अब उनके पास भारत से युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या जंग वाकई दरवाजे पर है, तो उन्होंने कहा, "बिलकुल, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा."

    शशि थरूर का सधा हुआ जवाब

    इस बयान के जवाब में द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शशि थरूर ने पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए कहा, “भारत ने जो कार्रवाई की, वह एक सीमित और सटीक जवाब था. भारत ने सिर्फ उन आतंकी अड्डों को निशाना बनाया जो पाकिस्तान की ज़मीन पर सक्रिय हैं. वो भी रात के वक्त, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे.”

    थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तानी सेना या सरकारी संस्थानों को कभी निशाना नहीं बनाया, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने पुंछ इलाके में भारी गोलीबारी की, जिसमें आम नागरिकों की जान गई. इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले तक कर डाले, जो कि एक “गैर-जिम्मेदाराना और उकसावे भरा कदम” था.

    "पाकिस्तानी फौज अपनी साख बचाने की कोशिश में है"

    थरूर ने पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गर्त में जा चुकी है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और जनता सरकार से नाराज़ है. ऐसे में वहां की फौज अपनी गिरती साख को बचाने के लिए युद्ध का भ्रम रच रही है.

    उन्होंने इशारा किया कि इमरान खान की गिरफ्तारी और मौजूदा सरकार की नाकामी के बीच पाकिस्तान की फौज को लग रहा है कि भारत से टकराव करके वो फिर से देश में 'हीरो' बन सकती है.

    “भारत जंग नहीं चाहता, लेकिन तैयार है”

    थरूर ने साफ कहा कि भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है. “हम किसी उलझन में नहीं पड़ना चाहते, लेकिन अगर पाकिस्तान उकसाएगा तो हम हर स्तर पर पूरी तरह तैयार हैं.”

    ये भी पढ़ेंः पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर में ड्रोन अटैक, एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया