Lahore Missile Attack: पाकिस्तान के लाहौर शहर में गुरुवार सुबह हुए जबरदस्त धमाकों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. इन धमाकों की आवाज़ें दूर-दूर तक सुनी गईं और शुरुआती रिपोर्ट्स इसे संभावित मिसाइल हमले से जोड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि पुराने एयरपोर्ट क्षेत्र के पास हुए इन विस्फोटों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
Three blasts were heard in Lahore Walton air port...
— War & Gore (@Goreunit) May 8, 2025
Further details awaited pic.twitter.com/9UHe19gjAb
चश्मदीद बोले - 'यह मिसाइल हमला था'
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने दो से तीन शक्तिशाली धमाके सुने. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि इन धमाकों में से कम से कम एक स्पष्ट रूप से मिसाइल जैसा हमला प्रतीत हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में भी कुछ लोग कहते सुने जा सकते हैं – "रेडी-स्टेडी-गो के बाद सीधा मिसाइल दागा गया," जिसके तुरंत बाद सायरनों की आवाज़ें भी रिकॉर्ड हुईं.
Lahore: Visuals post the reports of blasts.
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 8, 2025
PS: These are confirmed visuals. Can't comment on what is floating around on social media. https://t.co/NFuJtNY4Cn pic.twitter.com/7EmFXf7Ppy
एयरपोर्ट बंद, उड़ानें रद्द
धमाकों के तुरंत बाद लाहौर के पुराने एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. मौके पर बम निरोधक दस्ते की टीम तैनात कर दी गई है ताकि क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके.
Visuals of Lahore blast and chaos.#Lahore #Pakistan https://t.co/SDgNrJTcfs pic.twitter.com/4PynIf9ei0
— Sahil Haq (@sahil_haq86755) May 8, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दूसरी बड़ी घटना
विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पर हुआ दूसरा सबसे बड़ा धमाका हो सकता है. हालांकि अभी तक किसी भी आधिकारिक स्रोत से भारत की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह के कयास ज़रूर लगाए जा रहे हैं.
भीतर और बाहर से घिरा पाकिस्तान
एक ओर पाकिस्तान की सेना बाहरी दबावों और सैन्य हमलों से बुरी तरह जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर आंतरिक विद्रोह भी चरम पर है. बलूचिस्तान में सक्रिय बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाल ही में एक घातक हमला कर पाक सेना की गाड़ी को उड़ा दिया, जिसमें कई सैनिकों की मौत हो गई. इससे साफ है कि पाकिस्तान फिलहाल चौतरफा संकट से गुजर रहा है.
यह भी पढ़ेंं: BREAKING: श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्री जा रहा था हेलिकॉप्टर, उत्तरकाशी में क्रैश; कइयों के मौत की आशंका