आतंकिस्तान की एक और नापाक हरकत नाकाम, फिरोजपुर में ढेर हुआ पाकिस्तानी घुसपैठिया

    Pakistan Punjab Firozpur Terrorist: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, जो सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था.

    Pakistan Punjab Firozpur Terrorist killed  by indian army
    Image Source: Social Media

    Pakistan Punjab Firozpur Terrorist: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, जो सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. यह कार्रवाई बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा की गई, जब जवानों ने सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी. घटना तड़के सुबह की बताई जा रही है, जब घुसपैठिया बाड़ के नजदीक पहुंच गया और चेतावनी के बावजूद वापस नहीं लौटा. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही ढेर कर दिया. मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

    इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि और कोई घुसपैठिया सीमा में दाखिल न हुआ हो. इस कार्रवाई को ऐसे समय में अंजाम दिया गया है जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है, और पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और गोलीबारी के माध्यम से उकसावे की कोशिशें की जा रही हैं.

    पाकिस्तान की कई कोशिशें नाकाम 

    आपको बता दें कि पाकिस्तान भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखला गया है. इसलिए भारत में घुसकर कई जगहों को निशाना बना रहा है. लेकिन पाकिस्तान की इस नाापाक हरकत को भारत पूरा नहींं होने दे रहा. जवाबी कार्रवाई में भारत भी पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रहा है. वहीं पाकिस्तान ने इस बौखलाहट के बाद इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

    पाक का दावा: 12 भारतीय शहरों पर ताबड़तोड़ हमला

    इधर भारत की कार्रवाई का पाकिस्तान भी जवाब दे रहा है. पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन बुनयान उल मर्सूस के तहत शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत के नई दिल्ली, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट और जालंधर समेत 12 से अधिक शहरों पर हमले किए. हालांकि भारत सरकार की ओर से इस दावे की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के एक अफसर की मौत, जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख