Pakistan General Director: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जो न सिर्फ पाकिस्तान की सेना की नियत पर सवाल खड़े करता है, बल्कि उसकी आतंकी संगठनों से गहराई से जुड़ी मिलीभगत को भी उजागर करता है. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर (ISPR) के मौजूदा डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी को लेकर सामने आई जानकारी ने सबको हैरान कर दिया है.
आतंकी का बेटा है ISPR का DG
सूत्रों के अनुसार, अहमद शरीफ चौधरी संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा घोषित वैश्विक आतंकवादी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद का बेटा है. सुल्तान बशीरुद्दीन वही व्यक्ति है जिसने अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को जैविक और परमाणु हथियारों की जानकारी दी थी. अमेरिका ने 2001 में उसे विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी करार दिया था और उसके संगठन "उम्माह तामीर-ए-नौ" (UTN) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
पिता की आतंकी पृष्ठभूमि
सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग (PAEC) में कार्यरत था और बाद में चरमपंथी संगठन यूटीएन की स्थापना की. 2001 में उसके अल-कायदा और तालिबान से संबंध उजागर होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. उसका नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में भी शामिल है.
कौन है मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी?
मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी 6 दिसंबर 2022 से ISPR के 22वें डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्यरत हैं. वे पाकिस्तान सेना की इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (EME) कोर से आते हैं और इस कोर से ISPR का नेतृत्व करने वाले पहले अधिकारी हैं. इससे पहले वे डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (DESTO) के प्रमुख भी रह चुके हैं. उनका जन्म पंजाब के थल रेगिस्तान क्षेत्र में हुआ था. हालांकि वह खुद सेना में वरिष्ठ पद पर हैं, लेकिन उनके पारिवारिक संबंधों और पृष्ठभूमि को देखते हुए यह साफ है कि पाकिस्तानी सेना की आतंकियों से गहरे रिश्ते आज भी कायम हैं.
भारत पर लगातार हमलों के पीछे असली चेहरा
वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. सीमा पार से हो रहे ड्रोन और मिसाइल हमले, पाकिस्तानी सेना की आतंकी रणनीति को उजागर कर रहे हैं. भारत ने हर बार इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. ऐसे समय में ISPR के DG की आतंकी रिश्तों वाली पारिवारिक पृष्ठभूमि पाकिस्तान के मंसूबों को और अधिक संदिग्ध बनाती है.
यह भी पढ़ें: Pakistan Attacks Delhi: दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, सिरसा में कैसे चित हुई पाकिस्तान की फतह 2 मिसाइल?