हवाई हमले नहीं कर पाया तो झूठ फैला रहा पाकिस्तान, S-400 सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का किया दावा

    S-400 Defence System: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात के बीच एक बार फिर झूठी सूचनाओं और प्रोपेगेंडा वार का सहारा लिया जा रहा है.

    Pakistan Fake News on destroying india defence system s400
    Image Source: Social Media

    S-400 Defence System: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात के बीच एक बार फिर झूठी सूचनाओं और प्रोपेगेंडा वार का सहारा लिया जा रहा है. इस बार निशाने पर है भारत का अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जिसे लेकर सोशल मीडिया और कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों में भ्रामक और निराधार खबरें फैलाई जा रही हैं.

    झूठे दावे: S-400 सिस्टम को पहुंचा नुकसान?


    चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स और कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम किसी हालिया हमले में नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गया है. इन खबरों ने इंटरनेट पर तेजी से जोर पकड़ा, लेकिन अब भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.

    रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई


    भारतीय रक्षा अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को साफ शब्दों में बताया कि ऐसे सभी दावे पूरी तरह फर्जी, मनगढ़ंत और प्रोपेगेंडा आधारित हैं. उन्होंने कहा, "S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय है. इसे न कोई नुकसान पहुंचा है और न ही किसी तरह का ऑपरेशनल खतरा है."

    ड्रोन हमलों की बढ़ती घटनाएं, भारतीय जवाबी कार्रवाई जारी


    भारतीय रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हमलों की कोशिशें लगातार जारी हैं. शनिवार सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई हथियारों से लैस पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन ड्रोनों को सटीक निशाना लगाकर मार गिराया.

    अफवाहों से रहें सतर्क


    रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की अफवाहें फैलाकर पाकिस्तान और चीन जन मानस को भ्रमित करने और भारत की सैन्य क्षमताओं को कमतर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हर मोर्चे पर मुस्तैद हैं और किसी भी खतरे का तुरंत जवाब देने में सक्षम हैं.
     

    यह भी पढ़ें: Pakistan Attacks Delhi: दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, सिरसा में कैसे चित हुई पाकिस्तान की फतह 2 मिसाइल?