पाकिस्तान का अफसर 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित, भारत ने 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा; फिर कुछ बड़ा होगा!

    नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी को भारत सरकार ने 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है.

    Pakistan declared persona non grata India
    Image Source: Social Media

    नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर कूटनीतिक संबंधों में खटास आ गई है. नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी को भारत सरकार ने 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि यह अधिकारी अपने आधिकारिक कर्तव्यों की सीमा से बाहर जाकर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त था. इस संबंध में पाकिस्तान के प्रभारी उच्चायुक्त को कड़ा विरोध पत्र सौंपा गया है.

    पहलगाम हमले के बाद बिगड़े हालात

    भारत का यह फैसला उस गंभीर हमले के बाद आया है, जो 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे, जिससे देश में आक्रोश फैल गया. हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की संलिप्तता के आरोप लगे हैं.

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत का जवाब

    इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे पर करारा प्रहार किया. 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम के सैन्य अभियान के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के भीतर कई आतंकी अड्डों और सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्टि की कि इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, और पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को भी प्रभावी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया.

    पाकिस्तान ने मांगा संघर्ष विराम

    भारतीय हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने भी मिसाइल और फायरिंग के जरिए जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारत की आधुनिक एस-400 और आकाश वायु रक्षा प्रणालियों ने अधिकांश खतरों को हवा में ही रोक लिया. हालात बिगड़ते देख, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की अपील की, जिस पर भारत ने सशर्त सहमति दी.

    DGMO स्तर पर बातचीत और तनाव में अस्थायी विराम

    तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता आयोजित की गई, जिसमें सीमा पार गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों पर रोक लगाने की सहमति बनी. यह बातचीत भविष्य में शांति की दिशा में एक छोटा लेकिन अहम कदम मानी जा रही है.

    ये भी पढ़ेंः ट्रंप का प्लेन, पुतिन का S-400... पीएम मोदी ने अमेरिका को दिया खास मैसेज- 'भारत डरने वाला नहीं'