कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को एक बार फिर तनाव की आग में झोंक दिया है. जहां भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान की भूमिका पर कड़ा रुख अपनाया है, वहीं अब पाकिस्तान ने भी सांस्कृतिक मोर्चे पर एक बड़ा कदम उठाया है.एफएम रेडियो पर भारतीय गानों के प्रसारण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पाकिस्तान ने भारतीय म्यूजिक पर लगाया प्रतिबंध
1 मई 2025 को पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस फैसले की पुष्टि की. पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने देशभर के एफएम रेडियो स्टेशनों को भारतीय गाने चलाने से रोक दिया है. खासतौर पर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे दिग्गज गायकों के गानों को अब पाकिस्तानी श्रोताओं तक नहीं पहुंचाया जाएगा. PBA के महासचिव शकील मसूद के मुताबिक, यह कदम देश की ‘राष्ट्रीय भावना’ को देखते हुए उठाया गया है. पाक के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने भी इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि "यह फैसला राष्ट्रीय एकता और संस्कृति की रक्षा की दिशा में एक मजबूत पहल है."
❗️Pakistan BANS Indian Songs From FM Radio Stations
— RT_India (@RT_India_news) May 1, 2025
Islamabad praised the Pakistan Broadcasters Association for its "patriotic gesture" which it claims "reflects the collective sentiment of the entire nation." pic.twitter.com/rW8FkUcn1C
भारत का कड़ा रुख: सोशल मीडिया से फिल्म तक बैन
भारत सरकार ने भी इस आतंकी हमले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान पर कूटनीतिक और सांस्कृतिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक: कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है. ये कदम भारत के उस जनआक्रोश को दर्शाते हैं जो इस बर्बर आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत के बाद उभरा है.
सांस्कृतिक रिश्तों पर गहराया संकट
भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पहले ही सीमित था, लेकिन इस हालिया घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच मनोरंजन जगत में सहयोग की बची-खुची संभावनाएं भी लगभग खत्म होती दिख रही हैं. जहां एक ओर भारतीय दर्शकों के बीच पाकिस्तानी ड्रामे और कलाकारों की लोकप्रियता रही है, वहीं पाकिस्तान में बॉलीवुड संगीत की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान के समर्थन में आया चीन तो इंडिया के सपोर्ट में अमेरिका ने कह दी बड़ी बात